पंचायतीराज चुनाव में कांग्रेस को कांग्रेस से ही चुनौती, इस वजह से है विवाद

    0
    527

    जयपुर। पंचायतीराज चुनाव को लेकर प्रदेश में कई जगहों पर कांग्रेस ही कांग्रेस के खिलाफ नजर आ रही है। चुनाव से पहले कई क्षेत्रों में कांग्रेसी नेता आपस में ही उलझ रहे हैं और यहां मुकाबला कांग्रेस बनाम कांग्रेस होता हुआ नजर आ रहा है। कहीं टिकटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस नेताओं में मनमुटाव है तो कहीं अपने क्षेत्र में दखल को लेकर कांग्रेसी आमने-सामने हैं। कई नेता एक-दूसरे पर छींटाकशी कर रहे हैं तो चुनावी मैदान में एक-दूसरे को पटखनी देने की साजिशें भी अन्दरखाने रची जा रही हैं।

    आधा दर्जन जगहों पर विवाद
    सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रदेश में करीब आधा दर्जन जगहों पर विवाद सामने आ गए है। भरतपुर में कामां विधायक जाहिदा खान और नगर विधायक वाजिब अली के बीच अदावत सामने आ रही है। जोधपुर में मदेरणा फैमिली और पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ का परिवार आमने-सामने हैं। सवाईमाधोपुर में बामनवास विधायक इंदिरा मीणा का उनके भाई के साथ विवाद सामने आया तो खंडार विधायक अशोक बैरवा का भी अपने भाई से टिकट वितरण को लेकर विवाद हुआ। सिरोही में कांग्रेस नेताओं ने प्रभारी पर उद्योगपति के कहने पर टिकट बांटने का आरोप लगाया तो जयपुर के चौमूं में पूर्व विधायक रामेश्वर यादव के बेटे नरेन्द्र यादव पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी पर सिम्बल में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए निर्दलीय मैदान में उतर गए।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here