कांग्रेस करती रही आज-कल, भाजपा ने पहुंचाया हर गांव-शहर में जल

    0
    825
    Vasundhara Raje Vs Ashok Gehlot

    आजादी के बाद 50 सालों तक कांग्रेस ने राजस्थान में एक छत्र राज्य किया लेकिन विकास के नाम पर प्रदेश को सिर्फ ठेंगा मिला। हर विकास के काम का पूर्व सीएम अशोक गहलोत की सरकार फंड न होने का बहाना लगा आज—कल करती रही जबकि बीते 5 सालों में भाजपा ने विकास का हर पैमाना पार किया। फिर चाहे वह मेडिकल कॉलेज खोलने की बात हो या फिर गांव-शहरों में बिजली-पानी पहुंचाने की। Vasundhara Raje Vs Ashok Gehlot

    गांवों में पानी पहुंचाने के लिए भी कांग्रेस आज-कल करती रही और भाजपा सरकार ने प्रदेश को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के जरिए गांव की ढाणियों तक में जल पहुंचाने का कार्य किया है। Vasundhara Raje Vs Ashok Gehlot

    मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना (शहरी क्षेत्र) के तहत झालावाड़ जिले में 1.5 करोड़ रुपए की लागत के अलग-अलग तरह के 98 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। यहां आधुनिक सुविधाओं वाले 24 आदर्श पीएचसी संचलित हो रहे हैं, जिससे जिले के लाखों लोगों को गुणवत्तायुक्त स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है। Vasundhara Raje Vs Ashok Gehlot

    Read More: Know what Vasudhara Raje Government is doing for farmers?

    यहां तक की जो सेवाएं कांग्रेस सरकार में बदहाल थी, उन्हें बीजेपी सरकार ने पूरजोर से बहाल किया है। भाजपा सरकार की बदौलत ही प्रदेश की जनता कैशलेस इलाज का लाभ उठा रही है। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत केवल झालावाड़ जिले में 40 करोड़ की राशि से 12 लाख लोगों को कैशलेस उपचार मिला है। कांग्रेस के करीब 50-55 साल के शासन में प्रदेश में केवल 7 मेडिकल कॉलेज थे। इसके दूसरी ओर, राजस्थान की भाजपा सरकार ने पिछले 5 वर्षों में ही प्रदेश में 7 मेडिकल कॉलेज खोलकर युवाओं के डॉक्टर बनने के सपने को साकार किया है। Vasundhara Raje Vs Ashok Gehlot

    कांग्रेस ने प्रदेश के अन्नदाताओं तक से बैर रखा लेकिन वर्तमान मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने किसान भाइयों के मुस्कुराते चेहरों में अपनी सफलता देखी। उनके अथक प्रयासों व योजनाओं का ही फल है कि 2013 के बाद से अब तक किसानों के खेत सदा लहलहाते रहे।

    विपत्ति के समय किसानों को 50 हजार रुपए तक की ऋणमाफी दी गई जिसका फायदा लाखों किसानों ने उठाया। इस कार्य में सरकार को 8 हजार करोड़ से अधिक का घाटा उठाना पड़ा। इसी विकास के घोड़े पर सवार भाजपा एक बार फिर वसुन्धरा राजे के चेहरे के साथ प्रदेश की सत्ता पर विराजमान होने के लिए तैयार है और प्रदेश की जनता ने उन्हें फिर से महारानी का मुकुट पहनाने की तैयारियां कर ली है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here