18 तारीख को गुजरात में सरप्राइज दे सकती है Congress: राहुल गांधी

0
1384
Congress

गुजरात विधानसभा के लिए गुरूवार को दूसरे और अंतिम चरण चरण के मतदान हो रहे हैं। दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। मतदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी गुजरात पहुंचे हैं। दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। दूसरे चरण में 851 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस बार 69 महिला उम्मीदवार भी चुनाव मैदान में है। दूसरे चरण में 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदाता 40 से कम उम्र के हैं। और करीब 2 करोड़ 23 लाख मतदाता हैं। उत्तर गुजरात की कुल 53 सीटों पर चुनाव होने हैं। यहां 2012 में हुए पिछले चुनाव में बीजेपी ने 32 सीटें जीती थीं वहीं कांग्रेस के खाते में 21 सीटें आई थी। इस विधानसभा चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आने हैं। इसी बीच दूसरे चरण के चुनाव से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऐसी बात कह दी है जिसकी संभावना बहुत ही कम नज़र आ रही है। आइये जानते हैं राहुल गांधी ने ऐसा क्या कहा है…

राहुल को लग रहा गुजरात में मिल सकता है सरप्राइज

Gujarat Election

गुजरात विधानसभा के लिए हो रही दूसरे और आखिरी चरण की वोटिंग से एक दिन पहले कांग्रेस के हाल ही में निर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि 18 तारीख को गुजरात में बड़ा सरप्राइज देखने को मिलेगा। दिल्ली में ‘कांग्रेस महिला संवाद’ कार्यक्रम में पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात में कांग्रेस पूरी ताकत से और एकजुट होकर चुनाव लड़ी है, जिसका नतीजा 18 तारीख को देखने को मिलेगा। 18 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश और गुजरात विधानसभा चुनावों का परिणाम आना है।

Read More: प्रदेश के मीसाबंदी अब कहलाएंगे लोकतंत्र रक्षक सैनानी

22 साल बाद गुजरात में Congress वापसी का किया दावा

Gujarat Election

Congress के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने इशारों-इशारों में यह दावा किया है कि इस विधानसभा चुनाव में 22 साल बाद कांग्रेस गुजरात की सत्ता में वापसी कर करेगी। बता दें, गुजरात में पिछले 22 वर्षों से भाजपा का शासन रहा है। राहुल गांधी ने कहा, गुजरात की कांग्रेस यूनिट ने पिछले 3-4 महीनों में साफ मैसेज दिया है कि कांग्रेस जहां भी लड़ेगी, अपनी पूरी ताकत से मिलकर एक साथ आइडियोलॉजी के आधार पर और राज्य को एक विजन देकर लड़ेगी। उन्होंने आगे कहा, मैं कांग्रेस की गुजरात यूनिट को बधाई देना चाहता हूं कि मुश्किल हालातों में कांग्रेस पार्टी एकजुट खड़ी होकर चुनाव लड़ी है और अब उसका नतीजा 18 तारीख को दिख जाएगा। राहुल ने आगे कहा, मैं यह भी कहना चाहता हूं कि गुजरात में शायद आपको सरप्राइज मिल जाए।

पार्टी गुजरात की तर्ज पर लड़ेगी आगे के चुनाव

Gujarat Election

Congress अध्यक्ष राहुल ने गुजरात कांग्रेस ईकाई की तारीफ करते हुए कहा कि अब आगे के चुनाव भी पार्टी गुजरात की तरह ही लड़ेगी। उन्होंने कहा, मैंने देखा कि 3-4 महीनों में गुजरात की जनता और कांग्रेस की यूनिट के बीच जो बातचीत हुई, जो चर्चा हुई हैं वे बेहद प्रभावशाली रही थी और मैं चाहता हूं कि देश के सभी राज्यों में कांग्रेस इसी तरह कार्य करे। राहुल गांधी ने महिला आरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि महिला आरक्षण लागू होकर रहेगा। उन्होंने आगे कहा जैसे हमने जीएसटी को बदलने के लिए दबाव डाला वैसे ही हम उससे भी ज्यादा दबाव डालकर सरकार से कहेंगे कि आपको महिला आरक्षण लागू करना ही होगा।

राहुल गांधी ने किया बीजेपी और आरएसएस पर हमला

राहुल गांधी ने आरएसएस संघ पर हमला करते हुए कहा कि आरएसएस में महिलाओं के लिए कोई जगह नहीं है क्योंकि उनकी विचारधार ही ऐसी है। राहुल ने कांग्रेस और बीजेपी में बड़ा अंतर बताते हुए कहा, आप गांधीजी की कोई भी फोटो देख लिजिए उसमें आपको गांधीजी के पास 3-4 महिलाएं जरूर दिखाई देंगी, लेकिन आरएसएस में कोई महिला घुस ही नहीं सकती, क्योंकि आरएसएस की यही आइडियोलॉजी है। हमारी पार्टी और आइडियोलॉजी सबको साथ लेकर चलने का काम करती रही है।

राहुल का बयान चुनाव नतीजे आने से पहले तक देगा कांग्रेसियों को राहत

राहुल गांधी का यह कहना कि गुजरात चुनाव में कांग्रेस सत्ता में आने जा रही है, कहीं से भी सच नहीं लग रहा है, उनका बयान पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव में होने वाली हार के ड़र को कम करने के लिए है। बीजेपी पिछले 22 वर्षों से गुजरात में शासन कर रही है। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के लगातार 4 बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। गुजरात में बीजेपी की अच्छी पकड़ है यही कारण है कि पिछले लंबे समय से गुजरात में जनता बीजेपी को ही सत्ता में बैठाती आई है। गुजरात चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को आ रहे हैं जिसमें राहुल गांधी की लगने वाली किसी भी प्रकार की संभावनाओं का असली सच भी पता चल जाएगा।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here