पेंडिंग कामों को तुरंत पूरा करें: मुख्यमंत्री

0
1739
vasundhara-raje

कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने राज्य के करोड़ों वासियों के मन की बात को निर्देश के तौर पर अधिकारियों के सम्मुख रख दिया। सभी जिला कलेक्टरों को राज्य सरकार की गरीबों, पिछड़ों, ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं के हित में बनाई गई नीतियों को समय पर लागू करने और इन नीतियों का लाभ पूरी तरह से जनता को देने की सख़्त हिदायत दे डाली। इस तरह मुख्यमंत्री राजे ने जनहित को प्राथमिकता बनाकर काम करने के इरादें स्पष्ट कर दिए।

जनता की गाढ़ी कमाई का सदुपयोग हो:

सभी अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि  समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेकों महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग होनी चाहिए। इन जनहितकारी योजनाओं में राजकोष की बड़ी धनराशि खर्च की जा रही है। जनता के टैक्स से सरकार के कोष में धन आता है। इस बात को ध्यान में रखकर यह बात पूरी तरह सुनिश्चित करें कि जनता की गाढ़ी कमाई की एक-एक पाई का सदुपयोग जनहित में हो।

विकास के सभी लंबित कामों को जल्द पूरा करें:

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान में लंबित पड़े हुए राज्य सरकार के विकासकार्यों को जल्द निपटाने के साथ ही सभी ज़िलों में किये जा रहे कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश दिए। आमजन की सुविधा के लिए संचालित सभी परियोजनाओं को गुणवत्ता के साथ तय समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री राजे ने जिला कलेक्टरों को आरयूआईडीपी (राजस्थान अरबन सेक्टर डवलपमेंट इन्वेस्टमेंट प्रोग्राम) के तहत किए जा रहे पेयजल, सीवरेज, ड्रेनेज आदि कार्यों तथा स्मार्ट सिटी एवं अमृत मिशन की प्रगति पर पूरी निगरानी रखने के निर्देश दिए।

साथ ही आरयूआईडीपी के वरिष्ठ अधिकारियों को सभी जिलों में जाकर प्रभारी मंत्री, जिला कलेक्टर, संबंधित फर्म और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करके, दूसरे एवं तीसरे चरण के कार्यों को जल्द पूरा करने की ठोस कार्ययोजना बनाने के लिए कहा।

हर तबके को मिले पूरी सुविधाएं:

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सभी जिला कलेक्टरों को अपने-अपने शहरों को पॉलीथीन मुक्त एवं खुले में शौचमुक्त बनाने पर पूरा फोकस करने के निर्देश दिए। समाज के हर तबके को उसका हक़ और पूरी सुविधाएं मुहैया करने के लिए काम करने को अपनी प्राथमिकता बताते हुए मुख्यमंत्री राजे ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री जन आवास योजना के द्वारा ज़रूरतमंदों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कच्ची बस्तियों में रहने वाले परिवारों को सरकार द्वारा आवंटित किये गए आवासों में शिफ्ट करने के लिए पुनर्वास में तेजी लाने की बात कही, ताकि इन परिवारों के लिए बनाए गए आवास अनुपयोगी नहीं रहें। मुख्यमंत्री राजे ने अपनी सरकार द्वारा किये जा रहे लोकहित के इन सभी प्रयासों को जल्द ही परिणाम में बदलने की बात कही।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here