मुख्यमंत्री राजे ने करौली में कहा, जनता को परेशान करने वाले और लापरवाह अधिकारी नही बचेंगे, ये सौगातें भी दी

0
2052
Vasundhara Raje

आपका ज़िला आपकी सरकार के तीसरे दिन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जिला कलेक्ट्रेट पर जिला स्तरीय अधिकारियों की फीडबैक बैठक ली। मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि अधिकारियों को यह समझना होगा कि वे शासन करने के लिए नही बल्कि सेवा करने के लिए राजकीय सेवा में आये हैं। उन्होने अधिकारियों को लताड़ लगाते हुए कहा कि काम में लापरवाही बरतने वालों और जनता को समय में राहत नही देने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को कड़ा सबक सिखाया जाएगा।

आधारभूत सुविधाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी नही बचेंगे

मुख्यमंत्री राजे ने बैठक में अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि आदर्श विद्यालयों और उत्कृष्ट विद्यालयों में आधारभूत ढांचे की कमियों, शिक्षी की खराब गुणवत्ता, आंगनबाड़ी योजना, राशन वितरण, पेयजल आपूर्ति में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि पानी, बिजली, सड़क, चिकित्सा, शिक्षा और रोजगार जैसी आधारभूत सुविधाओं की मॉनिटरिंग और आमजन से सीधा फीडबैक लेने के लिए कॉल सेंटर की व्यवस्था शुरू की जानी चाहिए जिससे गलत जानकारी देने वाले अधिकारियों की सच्चाई सामने आ सकेगी।
सरकार की परियोजनाओं में क्यों हो रही हैं देरी

मुख्यमंत्री राजे ने चम्बल-सवाई माधोपुर-नादौती पेयजल परियोजना में देरी पर पर गहरी नाराजगी जताई और कहा कि 2003 में शुरू हुई इस परियोजना का अभी तक मात्र 35 प्रतिशत कार्य पूरा हुआ है। इसे जल्द पूरा किया जाये। साथ ही उन्होने कहा कि स्वच्छ पेजयल के लिए आरओ प्लांट ग्रामीणों की मांग के अनुसार ही लगाने चाहिए। जिस पंचायत में स्थानीय लोग आरओ के लिए लिखित मांग करें वहीं पर प्लांट लगाया जाए ताकि सरकारी अनुदान का सदुपयोग हो सके।

टैंकर से पानी चोरों के खिलाफ हो सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने टैंकरों से पानी की सप्लाई में हो रही चोरी पर कड़ी चेतावनी दी और कहा कि औचक निरीक्षण के दौरान मैंने स्वयं टेंकरों से पानी की चोरी की हकीकत देखी है। राजे ने कहा कि जिला पुलिस अधीक्षक पानी माफिया और जलदाय विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ने जिला स्तर पर होने वाली जनसुनवाई में काफी कम प्रकरण आने पर हैरानी जताई और कलक्टर से इसे सुधारने को कहा।

मुख्यमंत्री ने करौली को दी सौगातें

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आपका ज़िला आपकी सरकार के अंतिम दिन करौली को कई सौगातें भी दी हैं। मुख्यमंत्री राजे ने अंजनी माता मंदिर, करौली में जीर्णोद्धार एवं विकास के लिये डेढ़ करोड़ रुपये की राशी स्वीकृत की है। इसके अलावा शुक्रवार को घोषित करणपुर चौकी की स्थापनी की जा चुकी हैं। मुख्यमंत्री राजे ने जिले में दो स्नातकोत्तर महाविद्यालय, करौली में पीजी स्तर पर भूगोल विषय शुरू करने के साथ व्याख्याता के दो पद, प्रयोगशाला सहायक का एक पद एवं प्रयोगशाला वाहक का एक पद सृजित करने की स्वीकृति दी। इसके अलावा राजकीय कन्या महाविद्यालय, करौली में स्नातक स्तर पर विज्ञान संकाय (केमेस्ट्री, फिजिक्स, बायोलॉजी) शुरू करने और यहां व्याख्याता, प्रयोगशाला सहायक एवं प्रयोगशाला वाहक के तीन-तीन पद सृजित करने को मंजूरी दी।

 

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here