बीजेपी विधायक धर्मपाल चौधरी का हार्ट अटैक से निधन, मुख्यमंत्री राजे ने..

0
2035
MLA Dharmpal

राजस्थान के अलवर जिले की मुण्डावर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक धर्मपाल चौधरी अब इस दुनिया में नहीं रहे। विधायक धर्मपाल चौधरी का बुधवार की देर रात को दिल का दौरा पड़ने से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है। चौधरी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मेदांता अस्पताल मे भर्ती कराया गया था।

जहां गुरुवार तड़के करीब 3 बजे हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया। उनका पार्थिव शरीर गुरुवार सुबह गुरूग्राम से उनके पैतृक गांव जाट बहरोड़ लाया गया। दोपहर 3 बजे बाद विधायक चौधरी का अंतिम संस्कार किया गया। इससे पहले उनके अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ा पड़ा। लोगों ने नम आंखों से अपने प्रिय नेता को विदाई दी। विधायक की मौत की ख़बर सुनने के बाद उनके घर पार्टी कार्यकर्ताओं और बड़ी संख्या में आम लोग का पहुंचना शुरू हो गया था।

सीएम राजे ने दी श्रद्धांजलि और शोक संतृप्त परिवार को बंधाया ढांढस

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे गुरुवार को शोक संतृप्त परिवार के प्रति सांत्वना जताने और ढांढस बंधाने विधायक के पैतृक गांव जाट बहरोड़ पहुंची। जहां उनकी पार्थिव देह के दर्शन कर सीएम राजे ने कहा, धर्मपाल चौधरी अलवर क्षेत्र के लोकप्रिय एवं कद्दावर नेता होने के साथ-साथ जनहित को सर्वोपरि मानकर पूर्ण सक्रियता से काम करने वाले जनसेवक थे।

Read More: मुख्यमंत्री जनसंवाद: सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने सीएम राजे को दी दुआएं

उनकी ईमानदारी, समर्पण एवं सेवाभाव हम सभी के लिए अनुकरणीय है। शोक संतप्त परिवार को मेरी गहरी संवेदनाएं। समस्त भाजपा परिवार इस कठिन घड़ी में उनके साथ है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि वह दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। MLA Dharmpal

मुख्यमंत्री समेत अन्य बीेजेपी नेताओं ने निधन पर जताया दुख MLA Dharmpal

मुण्डावर विधायक धर्मपाल चौधरी के निधन पर प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे समेत अन्य बीजेपी नेताओं ने गहरा दुख जताया है। विधायक चौधरी के निधन से पूरी प्रदेश बीेजेपी में शोक की लहर छाई हुई है। बता दें, अलवर राठ क्षेत्र के जाट नेताओं में धर्मपाल चौधरी को बड़ा नेता माना जाता था। MLA Dharmpal

धर्मपाल चौधरी अलवर जिले के मुण्डावर विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2003, 2008 और 2013 में बीजेपी के टिकट पर विधायक चुने गए थे। वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली पिछली सरकार के कार्यकाल में उन्‍हें संसदीय सचिव बनाकर राज्‍यमंत्री का दर्जा दिया गया था। MLA Dharmpal

कौन थे विधायक धर्मपाल चौधरी? MLA Dharmpal

विधायक धर्मपाल चौधरी का जन्म 4 जुलाई, 1954 को अलवर जिले के जाट बहरोड़ गांव में हुआ था। चौधरी ने बहरोड़ के राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल से 12 तक की पढ़ाई की थी। इसके बाद वे आगे की पढ़ाई नहीं कर पाए थे। उनकी शादी 1973 में बिमला चौधरी से हुई थी। धर्मपाल चौधरी के परिवार में दो बेटे, एक बेटी और उनकी पत्नी हैं।

विधायक चौधरी कृषि, ट्रांसपोर्टर ओर शिक्षा के क्षेत्र में जुड़े हुए थे। वे अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ कर गए हैं। बता दें, विधायक धर्मपाल चौधरी अलवर जिले की जाट महासभा के 2000 से 2014 तक लगातार अध्यक्ष भी रहे थे। विधायक धर्मपाल चौधरी जाट नेताओं में खासी पैठ रखते थे। MLA Dharmpal

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here