आईटी दिवस: मुख्यमंत्री राजे का संदेश, सूचना प्रौद्योगिकी से होगा डिजिटल राजस्थान का सपना साकार

0
1713
Vasundhara Raje on IT day 2017

मंगलवार को राजस्थान अपना आईटी दिवस सेलिब्रेट कर रहा हैं इस मौके पर प्रदेश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गये। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान सूचना एवं प्रौद्योगिकी दिवस की शुभकामनाएं दी और प्रदेशवासियों से डिजिटल राजस्थान के सपने को साकार करने के लिए आईटी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री राजे ने दिया आईटी दिवस पर संदेश

राजधानी जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित राजस्थान आईटी दिवस समारोह में मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि राज्य सरकार अपने सभी विभागों को सूचना प्रौद्योगिकी से जोडक़र उनकी कार्यप्रणाली में जवाबदेही, कुशलता और पारदर्शिता लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में हमारे प्रयासों को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है और डिजिटल इंडिया अवॉर्ड, दी सीएसआई निहिलेंट अवॉर्ड और द एक्सपर्ट्स आईटी अवॉर्ड जैसे सम्मान राज्य को मिल चुके हैं। हमारे निरन्तर प्रयासों से आज राजस्थान आईटी के क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बन गया है।

Also Read: Rajasthan IT Day: The State Looks Forward to Tech-Savvy Possibilities this Year

भामाशाह योजना देश का पहली डिजिटल योजना

मुख्यमंत्री ने कहा कि अपने पूर्व कार्यकाल में शुरू की गई भामाशाह योजना संभवत: देश की पहली डिजिटल योजना थी। लेकिन पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने इसे बंद कर दिया। वर्तमान सरकार ने राजस्थान डिजिटल के माध्यम से इस योजना को पुन: प्रारंभ किया हैं। आमजन को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पारदर्शिता के साथ देना सुनिश्चित करने के लिए इन योजनाओं को भामाशाह प्लेटफॉर्म से जोड़ा गया है। पोस मशीनों के उपयोग से आज पात्र व्यक्तियों को उनका राशन का हक बिना किसी लीकेज के मिल रहा है।

शिक्षण संस्थानों एवं कार्यालयों में निशुल्क वाई-फाई

राज्य बजट में इस बार कई ऐसे प्रावधान किए गए हैं, जिनसे सूचना प्रौद्योगिकी को बढ़ावा मिल सके। अटल सेवा केन्द्रों सहित प्रदेश के सरकारी शिक्षण संस्थानों और कार्यालयों में निशुल्क वाई-फाई सुविधा प्रदान करने, सरकारी दफ्तरों के कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए सभी प्रमुख सरकारी विभागों में फाइल ट्रेकिंग व्यवस्था करने और 8 लाख लोगों को सूचना प्रौद्योगिकी का प्रशिक्षण देने जैसी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं इस साल बजट में की गई हैं।

इस दौरान पुलिस विभाग के साइबर कमांड की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि देश के सभी ग्रामीण इलाके से लोग आएं और इन तकनीकियों के बारे में जानकारी हासिल करें, ताकि ये जानकारी दूसरे लोगों तक भी पहुंच सके।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here