सौगातों का रहा शुक्रवार, केन्द्रीय मंत्री गडक़री एवं मुख्यमंत्री राजे ने किया 2750 करोड़ रुपए लागत की 5 सडक़ परियोजनाओं का शिलान्यास

    0
    5282
    cm-raje-gadkari

    मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान में आधारभूत ढ़ांचा सुधारने के लिए कई मौलिक विकास किए हैं इनमे सबसे अधिक प्राथमिकता प्रदेश को सड़क मार्ग से जोड़ना हैं। शुक्रवार प्रदेश के लिए सौगातों का शुक्रवार रहा। केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी एवं राजस्थान की मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को करीब 2750 करोड़ लागत की पांच सड़क परियोजनाओं के कार्यों का शिलान्यास किया। यह परियोजनाएं राजधानी से सटे दौसा व सालासर में परवान चढ़ी हैं।

    राजधानी जयपुर में 12 साल से अधूरी पड़ी रिंग रोड़ का काम अब जाकर पूरा हुआ है, इससे प्रदेश के दर्जनभर जिलों की राह आसान होगी। शुक्रवार को सालासर में हुए कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने दो सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया । मुख्यमंत्री राजे ने अपने कार्यकाल के आगामी 2 सालों में पांचों सड़क परियोजनाएं पूरी करने का लक्ष्य तय किया गया है।

    इन सड़क परियोजनाओं से सुधरेगी प्रदेश की परिवहन व्यवस्थान

    कार्यक्रम में सार्वजनिक निर्माण एवं परिवहन मंत्री युनूस खान ने बताया कि पहली परियोजना में सानिवि की राज्य राजमार्ग विकास परियोजना के अन्तर्गत 196 किलोमीटर में 558 करोड़ रुपए की लागत से नागौर-जायल-डीडवाना-मिठडी-गनेडी-सालासर-लक्ष्मणगढ़-मुकुन्दगढ़ राजमार्ग सड़क का पटरी सहित दो लेन सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण किया जाएगा। जिसमें डीडवाना, मिठड़ी, बोची, लक्ष्मणगढ़ में बाईपास का निर्माण होगा।

    एनएच 65 का होगा विकास

    सालासर से गनेड़ी एवं लक्ष्मणगढ़ तक तीन मीटर चौड़ाई में पैदल पथ का निर्माण कार्य व लक्ष्मणगढ़ बाईपास पर आरओबी का निर्माण होगा। दूसरी परियोजना में राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के अन्तर्गत एनएच 65 पर सालासर-सुजानगढ़-लाडनूं-डेह-नागौर सड़क के 119 किमी में 637 करोड़ रुपए की लागत से दो लेन मय पटरी चौड़ाईकरण व सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। जिसमें सुजानगढ़, जसवंतगढ़, लाडनूं, निम्बी जोधा, झाड़ेली, डेह में बाईपास का निर्माण होगा।

    दौसा में तीन परियोजनाओं का शिलान्यास

    केंद्रीय मंत्री गडकरी दौसा के स्टेडियम में तीन महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया। परियोजना में मनोहरपुर से दौसा राष्ट्रीय राजमार्ग 11ए पर 331.46 करोड़ रुपए की लागत से 62.32 किलोमीटर में दो लेन मय पटरी चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया।

    इसके अलावा दौसा-लालसोट-कौथून राष्ट्रीय राजमार्ग-11ए विस्तार सड़क पर 820.11 करोड़ रुपए की लागत से 83.45 किलोमीटर लम्बाई में दो लेन मे चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का भी शिलान्यास किया गया इसी अवसर पर टोंक से सवाई माधोपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 116 पर 398.81 करोड़ की लागत से 66.80 किलोमीटर में दो लेन मय पटरी चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य परियोजना में कराए जाएंगे।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here