भरतपुर दुखांतिका में मुख्यमंत्री राजे ने घायलों का दर्द किया साझा, कहा, गैर ज़िम्मेदारों के खिलाफ होगी सख़्त कार्रवाई

    0
    1399

    राजस्थान के भरतपुर में कल रात आए तूफान ने एक शादी समारोह को मातम में बदल दिया। भरतपुर जिले के सेवर के मैरिज हॉल पर तूफान कहर बनकर टूटा। तूफान से मैरिज हॉल की दीवार ढह गई, जिसके मलबे में दबकर 25 लोगों की मौत हो गई और करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। मरने वालों में 4 बच्चे और 9 महिलाएं शामिल हैं। घायलों को जयपुर व भरतपुर के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। हादसे के बाद मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भरतपुर जाकर घायलों का दर्द साझा किया। मुख्यमंत्री राजे ने हादसे पर गहरी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अधिकारियों से हादसे की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने मंत्री सराफ और जिला कलक्टर को मौके पर जाकर पीडितों की सहायता करने के निर्देश दिए।

    80 फुट दीवार गिरने से हुआ हादसा

    हादसा उस वक्त हुआ जब सेवर के मैरिज हॉल में जयपुर के जौहरी बाजार निवासी दीप चन्द के बेटे धर्मेन्द्र की शादी का  कार्यक्रम चल रहा था। अचानक आए तेज तूफ़ान और बारिश से बचने के लिए लोग मैरिज होम की दीवार की ओट में खड़े हो गये तभी अचानक लगभग 80 फुट लम्बी दीवार भरभरा कर गिर पड़ी, जिससे यह सभी लोग दीवार के नीचे दब गए।

    CM Raje Empathizes with Bharatpur Victims1

    मुख्यमंत्री राजे ने दी 2-2 लाख की आर्थिक सहायता

    मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के निर्देशों के बाद चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ भरतपुर के घटनास्थल पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। मंत्री सराफ ने मुख्यमंत्री राजे की ओर से घायलों से मुलाकात की एवं सहायता का आश्वासन दिया। मौके पर पहुंचे चिकित्सा मंत्री सराफ ने बताया कि हादसे में मारे गए सभी मृतकों के परिवारों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2-2 लाख रुपए और प्रधानमंत्री सहायता कोष से भी 2-2 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। इसके अलावा हादसे में घायलों को 50-50 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया हैं। मुख्यमंत्री राजे का कहना हैं कि हादसे में लील गई जिंदगियों को वापस नही लाया जा सकता लेकिन सरकार द्वारा दि गई आर्थिक सहायता से पीडित परिवारों को आत्मबल जरूर मिलेगा।

    कोताही बरतने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई

    सराफ ने अस्पताल में घायलों से हादसे की जानकारी ली और जिला अस्पताल के डॉक्टरों को पाबंद करते हुए कहा कि मरीजों के इलाज में कोई कोताही नहीं बरती जाए। कोताही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। सराफ ने हादसे की जांच के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर दिनेश कुमार जांगिड की अध्यक्षता में 7 सदस्यों की कमेटी गठित की है जो सात दिन में हादसे की रिपोर्ट देगी। इसके अलावा शहर में नियम कायदे ताक पर रख कर चल रहे मैरिज गार्डनों के खिलाफ कलेक्टर को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मंत्री सराफ ने मरीजों के इलाज में लापरवाही की भी जांच के आदेश दिए हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here