कोटा में राजे, रामदेव और योग, बनेगा नया विश्व रिकॉर्ड

    0
    3020

    अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कोटा जिले में बाबा रामदेव योग के गुर सिखाने के लिए पधार रहे हैं। स्वामी रामदेव के सानिध्य में जिले में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे भी उपस्थित रहेंगी। CM Raje meet Baba Ramdev

    जिले के आरएसी पुलिस ग्राउण्ड में 21 जून को आयोजित होने वाले एक योग समारोह में दोनों ही अपनी उपस्थिति देंगे और योग में भाग लेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिला, ब्लॉक व ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी सामूहिक योग के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। CM Raje meet Baba Ramdev

    अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रात 7 से 8 बजे तक अलग—अलग स्थानों पर आयोजित योग कार्यक्रमों में कोटा सहित प्रदेशभर में 50 लाख से अधिक लोगों के सामुहिक योग करेंगे। इसे एक विश्व रिकॉर्ड के तहत दर्ज किए जाने की उम्मीद है। यहां पतंजलि के संयोजन में चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के तहत नि:शुल्क तीन दिवसीय योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर भी आयोजित किया जा रहा है जो 19 से 21 जून तक रखा गया है। CM Raje meet Baba Ramdev

    Read More: राजस्थान के स्कूलों में होंगे धार्मिक प्रवचन

    चिकित्सा स्वास्थ्य एवं आयुर्वेद मंत्री कालीचरण सराफ की अध्यक्षता में शासन सचिवालय के आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रदेश स्तर की जानकारी ली गई है। सराफ ने सभी जिला कलेक्टरों को योग दिवस समारोह में अधिक से अधिक जनसहभगिता कराने के लिए व्यापक प्रयास करने के निर्देश दिए।

    चिकित्सा मंत्री ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह का मुख्य उद्देश्य योग के बारे में जन-जन तक आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराकर उन्हें स्वस्थ रहने के लिए नियमित योग करने के प्रेरित करना है। उन्होंने योग दिवस कार्यक्रम में सामाजिक, व्यापारिक, शैक्षणिक, खेल सहित अन्य सभी संघठनों का सहयोग लेने की आवश्यकता प्रतिपादित की।

    वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रमुख शासन सचिव आयुर्वेद आनंद कुमार, निदेशक आयुर्वेद स्नेहलता पंवार, उप सचिव कुंदन माथुर, पतंजलि योग पीठ के कुलभूषण बैराठी सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here