प्रदेशवासियों के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, कर्मचारी और किसानों सहित विभिन्न वर्गों ने किया आभार व्यक्त: मुख्यमंत्री

    0
    1215

    मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि राज्य सरकार किसानों, कर्मचारियों, महिलाओं एवं युवाओं सहित सभी वर्गों के कल्याण के लिए जी-जान से जुटी हुई है। सभी वर्गों के समग्र विकास को ध्यान में रखते हुए ही राज्य बजट में घोषणाएं की गई हैं। राजस्थान सरकार आगे भी प्रदेश के विकास और प्रदेशवासियों के कल्याण के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी। मुख्यमंत्री राजे मुख्यमंत्री निवास पर राज्य बजट में की गई कल्याणकारी घोषणाओं के लिए प्रदेशभर से आभर व्यक्त करने आए विभिन्न कर्मचारी संगठनों, किसानों, महिलाओं एवं आमजन को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबके सहयोग से ही राजस्थान आज अग्रणी राज्यों की श्रेणी में खड़ा हुआ है। मुझे विश्वास है कि आप सबके प्यार और आशीर्वाद से राजस्थान यूं ही विकास के पायदान चढ़ता रहेगा।

    ‘आप और हम राज्य सरकार के दो अंग’ welfare oriented budget

    मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों से कहा कि ‘आप और हम राज्य सरकार के दो अंग हैं जिनका एक ही काम है, जनता की सेवा करना। आपने जनता के काम करने में अब तक जिस प्रकार हमारा साथ दिया है उसी तरह आगे भी संकल्प के साथ जुटे रहें ताकि हम नये राजस्थान का सपना साकार कर सकें।’ आगे उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए हमने दूसरे कई राज्यों से पहले प्रदेश में 7वां वेतन आयोग लागू किया। इससे 10 हजार करोड़ रुपये का भार राजकोष पर आएगा। welfare oriented budget

    Read More: राजस्थान की ‘बंजर धरती’ उगलेगी सोना, अब तक करीब साढ़े ग्यारह करोड़ टन सोने के भंडार का पता चला

    कर्जमाफी से प्रदेश सरकार पर बढ़ेगा 10 हजार करोड़ रुपए का भार

     

    किसानों के बारे में राजे ने कहा कि ‘सरकार ने किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए उनके कर्ज माफ करने के साथ ही उनके उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं बजट में की हैं। कर्जमाफी से 8 से 10 हजार करोड़ रुपये तक का वित्तीय भार आएगा।’ एरियर देने पर करीब 6 हजार करोड़ रुपये का भार आएगा। महिला कर्मचारियों के लिए दो वर्ष की चाइल्ड केयर लीव, विधवा कार्मिक को पेंशन के साथ महंगाई भत्ते का भुगतान, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, साथिनों, सहायिकाओं तथा आशा सहयोगिनियों के मानदेय में 25 से 40 प्रतिशत तक की वृद्धि करने के साथ ही कर्मचारी कल्याण के कई महत्वपूर्ण काम किए हैं।

    कल्याणकारी घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का स्वागत welfare oriented budget

    इस अवसर पर किसानों, कर्मचारियों, महिलाओं और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने राज्य बजट में की गई कल्याणकारी घोषणाओं के लिए मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) के अध्यक्ष महेन्द्र सिंह के नेतृत्व में आए संविदा कर्मचारी महासंघ राजस्थान, राजस्थान क्रीडा परिषद, प्रबोधक संघ, शिक्षक संघ (सियाराम), राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट संघ, तकनीकी कर्मचारी संघ, डिप्लोमा इंजीनियर्स, वक्फ बोर्ड कर्मचारी, मंत्रालयिक संघ, अधीनस्थ कर्मचारी संघ, पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ, स्टेनोग्राफर संघ तथा कम्प्यूटर शिक्षक संघ सहित विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री का चुनरी ओढ़ाकर एवं माला पहना कर स्वागत किया।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here