CISF के जवान ने खुद को AK-47 से उड़ाया, सीने में 4 गोली मारी, 2 पार हुई

    0
    357

    जयपुर। प्रदेश के भीलवाड़ा जिले के हनुमानगर थाना इलाके में मंगलवार को दिल दहला देने वाला मामला सामने आया। सीआईएसएफ (CISF) के एक जवान ने खुद को AK-47 से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। वारदात के बाद सीआईएसएफ बटालियन परिसर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने शव को टोंक जिले के देवली अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। आत्महत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। जवान की 21 फरवरी को शादी होने वाली थी।

    कैंप के गेट नंबर-2 पर थे तैनात
    पुलिस के मुताबिक, हनुमान नगर क्षेत्र में सीआईएसएफ की 9वीं रिजर्व बटालियन का कैंप है। सोमवार रात जवान बी रंजीत कैंप के गेट नंबर-2 पर तैनात था। सुबह 5 बजे जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर आसपास तैनात जवान पहुंचे। वह तुंरत बी रंजीत कुमार को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    सीने में 4 गोली मारी, 2 पार हुई
    जवान ने ड्यूटी पोस्ट के पास एक सीटनुमा निर्माण पर बैठकर खुद को गोली मारी। शव पर 4 गोलियों के निशान मिले हैं। वहीं, घटनास्थल के पास दीवार पर दो गोली के निशान हैं। यानी दो गोली सीने को चीरते हुए आर-पार हो गई। पुलिस का मानना है कि एके-47 का ट्रिगर दबाते वक्त राइफल ऑटो मोड में थी। जिसके चलते एक साथ 4 गोली फायर हुई। डॉक्टर ने भी 4 गोली लगने की पुष्टि की है। हालांकि, पोस्टमार्टम के बाद सही स्थिति सामने आएगी।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here