मुख्यमंत्री परिषद की बैठक: 5 अहम मुद्दे

    0
    3446
    Chief Ministers Meeting

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में राजधानी दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग स्थित भाजपा के नवनिर्मित राष्ट्रीय मुख्यालय में मुख्यमंत्री परिषद की बैठक में आयोजित हुई। इस बैठक में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे सहित सभी भाजपा शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री सम्मिलित हुए। Chief Ministers Meeting

    Read more: त्रिपुरा की जीत में राजस्थानियों का हाथ : वसुंधरा राजे

    बैठक में प्रधानमंत्री ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की उपस्थिति में राज्यों की बेहतर योजनाओं के साथ-साथ केन्द्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की समीक्षा की। मुख्यमंत्री परिषद की इस बैठक में मुख्य तौर पर 5 अहम मुद्दों पर चर्चा की गई है।

    Chief Ministers Meeting

    सभी मुद्दे इस प्रकार से हैं… Chief Ministers Meeting

    1. इस मौके पर किसानों को फसल की लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य कैसे दिया जाए और उसका क्रियान्वयन राज्य सरकार कैसे कर सकती है। इन्हें लेकर सभी को कार्य योजना बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
    2. राज्य में सुशासन को लेकर राज्य में हो रहे सभी कार्यों की जानकारियां देने के साथ छत्तीसगढ़ में टॉप 10 योजनाओं और केन्द्र की 10 महत्वपूर्ण योजना को गांव-गांव बूथ स्तर पर प्रचार प्रसार किए जाने की रणनीति पर फोकस किया गया है।
    3. आयुष्मान योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों को 5 लाख रुपए का बीमा क्रियान्वयन कैसे किया जाएगा उसके ऊपर चर्चा की गई। Chief Ministers Meeting
    4. सभी को आवास के तहत प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवासीय योजना पर बल दिया गया। साथ ही छत्तीसगढ़ में 10 लाख आवास बनाए जाने की कार्य योजना को काफी सराहा गया। Chief Ministers Meeting
    5. किसानों को सूखा राहत राशि वितरण को लेकर बैठक में काफी चर्चा हुई। घोषणा की गई है कि किसानों को 690 करोड़ की राशि वितरित की जाएगी। Chief Ministers Meeting

    मुख्यमंत्री परिषद की इस बैठक में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, वित्त मंत्री अरुण जेटली, सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री रामलाल के साथ मध्यप्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान व उत्तराखण्ड सहित विभिन्न भाजपा शासित राज्यों के 14 मुख्यमंत्री और 5 उपमुख्यमंत्री शामिल हुए।     

     

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here