पाली में मुख्यमंत्री से जनता ने कहा.. आपकी योजनाओं ने बदला हमारा जीवन

0
2154
Rajasthan Government Schemes
Rajasthan Government Schemes

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इनदिनों चार दिवसीय पाली जिले के दौरे पर हैं। सीएम राजे अपने पाली जिले के दौरे पर विधानसभा क्षेत्रवार ‘जनसंवाद’ कर रही हैं। इससे पहले वे कई जिलों का दौरा कर जनता से संवाद कर चुकी है। दरअसल, मुख्यमंत्री ‘जनसंवाद’ कार्यक्रम के तहत ही सीएम राजे प्रदेश के विभिन्न जिलों का एक के बाद एक दौरा कर विधानसभा क्षेत्रवार स्थानीय लोगों से संवाद कर रही है। Rajasthan Government Schemes

इस दौरान वे लोगों की समस्याओं की सुनवाई करती है और उनका मौके पर ही समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश देती है। जिन शिकायतों का मौके पर निस्तारण नहीं किया जा सकता, उनका जल्द से जल्द समाधान निकाला जाता है। हाल ही में मुख्यमंत्री राजे पाली जिले के बाली विधानसभा क्षेत्र में लोगों से संवाद करने पहुंची। Rajasthan Government

Schemes

इस दौरान सीएम राजे ने फालना स्थित पार्श्वनाथ उम्मेद पीजी कॉलेज में बाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों से जनसंवाद करते हुए कहा कि सरकार के प्रयासों से अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को भी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल रहा है। वर्तमान सरकार का प्रयास है कि वास्तविक रूप से हकदार कोई भी व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे, उन्हें समय पर लाभ मिले। Rajasthan Government Schemes

Read More: राजस्थान पर्यटन विभाग ने मार्केटिंग और प्रिंट मीडिया के लिए 2 पुरस्कार जीते

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए पात्रता का सत्यापन जरूरी है, लेकिन सत्यापन की प्रक्रिया से उन लोगों तक लाभ पहुंचने में देरी नहीं होनी चाहिए, जो पात्र हैं। सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री से कहा कि आपके नेतृत्व में शुरू की गई योजनाओं से हमारे जीवन में बड़ा बदलाव आया है। सीएम राजे ने कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद कर योजनाओं से मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बाली विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से लाभान्वित बच्चों से जानकारी ली। वे इस योजना में लाभान्वित हुए बच्चों निधि, पूजा चौधरी एवं दीपक से भी मिलीं। उन्होंने जटिल हृदय रोग से ग्रसित इन बच्चों से उनका हालचाल पूछा।

किसानों ने ऋण माफी के लिए मुख्यमंत्री राजे का किया आभार व्यक्त

पाली जिले की बाली विधानसभा क्षेत्र के लोगों से जनसंवाद के दौरान किसानों ने उनके कल्याण के लिए राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदमों के लिए सीएम वसुंधरा राजे का आभार जताया। किसानों ने मुख्यमंत्री राजे से कहा कि कर्जमाफी एवं विभिन्न अनुदान योजनाओं से उन्हें संबल मिला है और वे आर्थिक रूप से सशक्त होने की दिशा में बढ़ रहे हैं। किसानों ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान से क्षेत्र में हुए लाभ के लिए भी राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री राजे ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है कि करीब 30 लाख किसानों का 50 हजार रूपए तक का कर्ज माफ किया गया है।

बाली विधानसभा क्षेत्र के लिए 271 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास Rajasthan Government Schemes

मुख्यमंत्री राजे ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान  राज्य सरकार ने साढ़े चार साल में पाली जिले के विकास के लिए करीब 8 हजार करोड़ रूपए की स्वीकृतियां जारी की है, जबकि पिछली सरकार के पूरे 5 साल में केवल 2 हजार करोड़ रूपए खर्च किए गए थे। उन्होंने आगे कहा कि बाली विधानसभा क्षेत्र में साढ़े चार साल में 811 करोड़ रूपए के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने बाली एवं फालना नगरीय क्षेत्रों के लिए अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत दो अन्नपूर्णा वैन का शुभारंभ किया। फालना में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में सीएम राजे ने बाली विधानसभा क्षेत्र के लिए 271 करोड़ रूपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। उन्होंने यहां बाली विधानसभा क्षेत्र मे हुए कार्यों की विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री राजे ने इस अवसर पर पाली जिले के मीसाबंदियों को लोकतंत्र सेनानी के परिचय-पत्र भी प्रदान किए।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here