मुख्यमंत्री राजे का खेतड़ी दौरा

0
1596
Vasundhara Raje

मुख्यमंत्री राजे का दौरा ये सौगातें लेकर आया खेतड़ी के लिए..

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हाल ही में झुंझुनूं जिले के तीन दिवसीय दौरे पर थी। सीएम राजे ने यहां जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जिले के सूरजगढ़ और खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में आमजन की समस्याएं सुनीं और उनका अतिशीघ्र निस्तारण के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री ने विभिन्न समाज के लोगों के साथ वन टू वन संवाद भी किया। इससे पहले भी राजे झुंझुनूं के दौरे पर पिलानी और उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में भील जनसंवाद कर चुकी है। ऐसे पहली बार हो रहा है जब देश में किसी राज्य का मुख्यमंत्री विधानसभा क्षेत्रवार जाकर आमजन की समस्याएं सुन रहा है। सीएम राजे के इस कार्यक्रम की प्रदेश के लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। कार्यक्रम की खास बात यह है कि जनसंवाद के दौरान लोगों की मांग और समस्याओं का अतिशीघ्र समाधान किया जा रहा है। आईये जानते हैं मुख्यमंत्री राजे का दौरा खेतड़ी के लिए क्या सौगात लेकर आया है..

खेतड़ी के सभी गांवों को जल्द मिलेगा कुंभाराम नहर का पानी

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खेतड़ी में जनसंवाद के लिए दीनबंधु मैरिज पैलेस पहुंची। राजे ने यहां क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए बड़ी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि झुंझुनूं जिले के लोग पानी को तरसते रहे और पिछले 60 साल से यहां विकास के नाम पर कोरी राजनीति होती रही है। लेकिन हमारी सरकार विकास पर राजनीति करने में नहीं सिर्फ विकास करने में यकीन करती है। सीएम राजे ने कि लंबे समय से पेयजल की समस्या का सामना कर रहे झुंझुनूं जिले के गांवों को जल्द ही कुंभाराम नहर परियोजना का पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र के सभी 85 गांव इस परियोजना से ला​भान्वित होंगे। राजे ने आगे कहा कि खेतड़ी के 85 गांवों में से 25 गांवों को इसी माह कुंभाराम नहर परियोजना से पानी मिलने लगेगा। इसके बाद बाकी बचे गांवों को भी अगले दो महीने में पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।

करोड़ों की लागत के विकास कार्यों की घोषणा, चमक उठेगा खेतड़ी

Vasundhara Raje

मुख्यमंत्री राजे ने जनसंवाद के दौरान खेतड़ी के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की जिससे खेतड़ी का कायापलट होगी। राजे ने घोषणा करते हुए कहा कि आरयूआईडीपी के चौथे चरण के तहत खेतड़ी शहर में पेयजल एवं सीवरेज कार्यों के लिए 100 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। राजे ने खेतड़ी नगर को सुनियोजित रूप से विकसित करने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने खेतड़ी में एक सुंदर पार्क विकसित करने के साथ ही सोप जी का बांध, तेजोवाला का बांध तथा जयसंमद बांध का संरक्षण कर वहां पौधरोपण एवं सौंदर्यकरण करने को कहा।

जनसंवाद के दौरान खेतड़ी के लोगों ने उप-परिवहन कार्यालय को जिला परिवहन कार्यालय में क्रमोन्नत करने की मांग की। इस पर राजे ने क्षेत्र की आवश्यकता को देखते हुए मौके पर ही उप-परिवहन कार्यालय को जिला परिवहन कार्यालय में क्रमोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने क्षेत्रीय लोगों की मांग पर मावंडा से मेहाड़ा निजामपुर बॉर्डर (हरियाणा) तक करीब 40 करोड़ की लागत से 17.4 किलोमीटर सड़क जल्द ही बनवाए जाने का वादा किया। साथ ही दूधवा नांगलिया ग्राम पंचायत के आबादी विस्तार तथा चीतड़ोली गांव में डीआई पाईपलाइन बिछवाने के लिए भी प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। आर्मी कैंटीन की मांग पर राजे ने जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए कि वे परीक्षण करवाकर आर्मी कैंटीन के लिए शीघ्र प्रस्ताव भेजें।

शिकायतों पर मुख्यमंत्री राजे ने दिए शीघ्र एक्शन के निर्देश

जनसंवाद के दौरान स्थानीय लोगों की जोहड़ एवं चारागाह जमीनों पर अतिक्रमण, पेयजल के सिंचाई में उपयोग, अवैध काश्त तथा रवां गांव बांध के कैचमेंट एरिया में अवैध खनन की शिकायत पर सीएम राजे ने गहरी नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन मामलों को गंभीरता के साथ देखें और समस्या का अतिशीघ्र निस्तारण करें। स्वामी विवेकानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय खेतड़ी के छात्रों ने कॉलेज में शिक्षकों द्वारा कक्षाएं नहीं लिए जाने तथा लंबे समय से इसी कॉलेज में जमे होने की जानकारी दी तो राजे बेहद नाराज हुई। मुख्यमंत्री ने मौके पर ही कार्यवाहक प्राचार्य श्यामनाथ मिश्र को यहां से हटाने के निर्देश दिए। राजे ने अन्य कॉलेजों में लंबे समय से एक ही स्थान पर नियुक्त कॉलेज शिक्षकों को स्थानांतरित करने और कॉलेजों का समय-समय पर निरीक्षण करवाकर लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए हैं।

फील्ड का दौरा करने के निर्देश, विकास प्रदर्शनी का किया अवलोक

मुख्यमंत्री राजे ने खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में पीएचईड़ी से जुड़ी समस्याओं को देखते हुए अधीक्षण अभियंता को फील्ड में दौरा करने और वस्तुस्थिति का जायजा लेने के निर्देश दिए। राजे ने पीडब्लूडी के एक्सईएन को निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा बॉर्डर से जुड़ी सड़कों में जो मिसिंग लिंक हैं उनके प्रस्ताव बनाकर शीघ्र ही भिजवाएं। उन्होंने इस दौरान खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्यां पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here