खाना खा रहे जवानों पर किया 300 नक्सलियों ने हमला, राजस्थान के दो वीर सपूतों सहित 26 जवान शहीद

    0
    1389
    chhattisgarh encounter

    छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले सुकमा में सोमवार को नक्सलियों के हमले में राजस्थान के भी दो सपूत शहीद हो गए। सीकर जिले के नीम के थाना के शहीद हैड कांस्टेबल बन्ना राम सीआरएफ की 74वीं बटालियन में सेवारत थे। 45 वर्षीय बन्ना राम के साथ इस हमले में एसिस्टेंट सब इंस्पेक्टर रामेश्वर लाल भी नक्सली हमले में शहीद हो गए। 48 वर्षीय रामेश्वर श्रीगंगानगर के रहने वाले थे। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर संवेदना व्यक्त की । बन्नाराम की पार्थिव देह शाम को उनके पैतृक गांव गोरधनपुरा पहुंचेगी। रामेश्वरलाल की पार्थिव देह के भी मंगलवार को ही उनके गांव पहुंचने की उम्मीद है।

    sukmahamla

    डेढ़ महीने पहले ही आये थे बन्ना राम गांव, जल्द लौटने का किया था वादा

    बन्नाराम डेढ़ महीने पहले ही छुटिट्यों में गांव गोरधनपुरा आकर गए थे। सोमवार को बन्नाराम की शहादत के समाचार मिलते ही गोरधनपुरा में शोक की लहर दौड़ गई। रात से ही उनके घर पर लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। शहीद का अंतिम संस्कार सैनिक सम्मान के साथ किया जाएगा। बन्नाराम जाट 1991 में फौज में भर्ती हुए। पिछले साल जुलाई 2016 में उनकी पोस्टिंग छत्तीसगढ हुई। इससे पहले वे अहमदाबाद में थे। वे डेढ़ महीने पहले गांव आकर गए थे। तब ड्यूटी पर लौटते समय जल्द ही आने की कहकर घर से निकले थे।

    chhattisgarh encounter

    कोबरा टीमों ने संभाला मोर्चा, महिला नक्सली भी हमले में शामिल

    बस्तर के आईजी विवेकानंद सिन्हा ने कहा, ‘कोबरा बटालियन की टीम अभी भी मौके पर मोर्चा संभाले हुए है। दो शहीद जवानों के शव वहां और पाए गए हैं। इससे शहीदों की संख्या बढ़कर 26 हो गई ।’ सिन्हा ने कहा, ‘अत्याधुनिक हथियारों से लैस लगभग 300 नक्सलियों ने दोरनापाल में दोपहर 1.30 बजे सीआरपीएफ के जवानों पर घात लगाकर हमला किया। इसमें 26 जवान शहीद हो गए और 6 जवान घायल हुए हैं। सिन्हा ने कहा कि इस दौरान जवानों ने भी करीब एक दर्जन नक्सलियों को मार गिराया है। आईजी ने कहा, ‘हमले में बड़ी संख्या में महिला नक्सली भी शामिल थीं। इनके पास पहली बार अंडर बैरल ग्रेनेड लांचर जैसे घातक हथियार भी थे।

    नक्सली हमले में सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर मुख्यमंत्री ने संवेदना जताई

    मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में सोमवार को हुए नक्सली हमले में सीआरपीएफ जवानों की शहादत पर संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि सीआरपीएफ के इन जवानों की शहादत से पूरे देश का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है। देश के लिए अपनी जान की कुरबानी देने वाले इन बहादुर जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी। राजे ने ईश्वर से दिवंगत जवानों की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here