चार भुजा नाथ जी का आशीर्वाद फिर से दिलाएगा राजस्थान विधानसभा चुनावों में जीत: राजे

    0
    864
    charbhuja nath temple Vasundhara raje
    charbhuja nath temple Vasundhara raje

    मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे आज उदयपुर संभाग के चारभुजानाथ मंदिर पहुंची और यहां पूजा-अर्चना की। यहां से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राजस्थान गौरव यात्रा को प्रदेश दौरे पर रवाना किया। इसके बाद कांकरोली में चुनावी सभा का आयोजन हुआ जिसमें मुख्यमंत्री सहित अन्य ने संबोधित किया। राजसमंद जिले के कांकरोली के जेके स्टेडियम में महाराणा प्रताप, राणा कुंभा, भामाशाह, पन्ना धाय की धरती को नमन करते हुए अपने संबोधन की शुरुआ त करते हुए मुख्यमंत्री राजे ने कहा, हम एक बार फिर चारभुजा जी का आशीर्वाद लेकर राजस्थान गौरव यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। charbhuja nath temple Vasundhara raje

    मुझे विश्वास है कि चारभुजानाथजी का आशीर्वाद जैसे हमें पहले मिला था, वैसे ही फिर हमें मिलेगा। मुख्यमंत्री ने तीसरी बार अपनी चुनावी यात्रा की शुरूआत यहां से की है। 2003 व 2013 में भी राजे ऐसा कर चुकी हैं और दोनों बार विधानसभा चुनावों में जीत मिली है। charbhuja nath temple Vasundhara raje

    Read More: Rajasthan Gaurav Yatra: Get all the details of ‘Rath’ of yatra

    आगे उन्होंने कहा कि आप सभी की मेहनत का ही फल है कि आज कमल हर जगह खिला है। मुझे याद है जिस पार्टी में कभी दो सांसद थे, आज वह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। आपके साथ से हम एक बार फिर जीत का इतिहास रचेंगे। राजस्थान गौरव यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित जनसभा में आये कार्यकर्ताओं और आमजन में गजब का जोश दिख रहा है। इस मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी, गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया और जयपुर के महापौर अशोक लाहोटी सहित अन्य नेता भी उपस्थित रहे। Charbhuja Nath Temple Vasundhara raje

    हमने कांग्रेस की तरह झूठे वादे नहीं किए: राजे

    मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा कि हमने कांग्रेस की तरह झूठे वादे नहीं किए। हमने आमजन के लिए काम किया है। हमारी सरकार हर योजना को जमीन पर लाने का काम कर रही है, जिससे जनता को उस योजना का सीधे लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री राजे कहा कि गरीबी हटाने का नारा देने वालों ने गरीबी हटाने का कोई काम नहीं किया। हमने लक्ष्य सुनिश्चित करके योजना को धरातल पर उतार कर जनता को लाभ पहुंचाया है। हमारी सरकार ने साढ़े चार साल में महिलाओं, किसानों, युवाओं के लिए वह काम किए जो किसी सरकार ने नहीं किया। Charbhuja Nath Temple Vasundhara raje

    शाह व मोदी का आभार जताया Charbhuja Nath Temple Vasundhara raje

    मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी सहित भारी संख्या में आए कार्यकर्ताओं का अभिनंदन किया। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री आवास योजना और उज्ज्वला योजना से आज महिलाओं को घर, शौचालय और गैस मिला है। इससे राज्य की महिलाओं को आत्मबल मिला है। इसके लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी को धन्यवाद देती हूं।’ भामाशाह योजना से महिलाओं को मजबूती मिली है और हमारी माताएं, बहनें परिवार की मुखिया बनीं। साथ ही गरीबों को इलाज में मदद मिली। बड़े-बड़े अस्पतालों के अंदर 3-4 लाख का इलाज मिल रहा है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here