CBSE: 12वीं इकोनॉमिक्स का पेपर 25 अप्रैल को, 10वीं पर फैसला 15 दिन बाद

    0
    863
    CBSE Paper Leak

    केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) पेपर लीक मामले के बाद बोर्ड ने 12वीं के इकोनॉमिक्स का पेपर दोबारा कराने का फैसला लिया है। साथ ही इसकी परीक्षा तिथि भी घोषित कर दी है। 12वीं सीबीएसई इकोनॉमिक्स की परीक्षा अब 25 अप्रैल को होगी। सीबीएसई 10वीं के गणित के पेपर का फैसला 15 दिन के बाद करने का फैसला लिया गया है। ध्यान देने की बात यह है कि फिलहाल हरियाणा व दिल्ली सहित केवल दो राज्यों में 10वीं गणित का पेपर दोबारा कराने की बात कही जा रही है। इसका मतबल यह होगा कि इन दोनों राज्यों के अलावा 10वीं गणित का परीक्षा नहीं होगी।

    वहीं दूसरी ओर 10वीं के छात्रों ने वॉट्सऐप पर पेपर लीक होने की बात पर हंगामा करते हुए दलील दी है कि 10वीं गणित की परीक्षा दो राज्यों में ही दोबारा कराने की बात क्यूं कही जा रही है। जबकि वाट्सऐप के जरिए पेपर पूरे देश में लीक हुआ है।

    Read More: पहली बार ज्योतिहीन दिव्यांगों को मिलेगा स्मार्ट फ़ोन, स्क्रीन रीडिंग सॉफ्टवेयर से करेंगे यूज़

    ईमेल से मिली थी पेपर लीक होने की सूचना CBSE Paper Leak

    उधर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच विसलब्लोअर की तलाश में जुटी है। इसके लिए गूगल से उस विसलब्लोअर के इमेल के बारे में जानकारी मांगी गई है जिसने हस्तलिखित प्रश्नपत्रों की तस्वीरें सीबीएसई अध्यक्ष अनीता करवल को भेजी थी। यह इमेल जीमेल आईडी से भेजा गया है। इस मेल को भेजने वाले ने मेल में कहा कि गणित का प्रश्नपत्र वाट्सऐप पर लीक हो गया है और इसे रद्द करना चाहिए। CBSE Paper Leak

    इनका कहना है कि … CBSE Paper Leak

    एचआडी मंत्रालय के सचिव—स्कूल शिक्षा अनिल स्वरूप ने बताया कि 10वी गणित के बारे में हमें हरियाणा—दिल्ली में लीक की शिकायत मिली है। इसलिए जरूरत पड़ी तो यहां जुलाई में दोबारा परीक्षा कराएंगे। इस पर फैसला 15 दिन में लेंगे। 12वीं के विद्यार्थियों को चूंकि कॉलेजों में प्रवेश लेना है इसलिए उनकी परीक्षा अभी करा रहे हैं। यदि देरी हुई तो रिजल्ट आने तक बहुत देर हो जाएगी।  CBSE Paper Leak

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here