
जयपुर। अब राजस्थान में बुलेट ट्रेन चलेगी। इसकी शुरुआत उदयपुर से होगी। उदयपुर को बहुत ही जल्द दिल्ली से अहमदाबाद के बीच 350 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से चलने वाली बुलेट ट्रेन मिलेगी। यह ट्रैक राजस्थान के 7 जिलों अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर जिले से गुजरेगा। इसमें उदयपुर जिले का ट्रैक कुल 127 किलोमीटर का रहेगा।
हेलीकॉप्टर से होगा ट्रैक का सर्वे
इसको लेकर नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने उदयपुर कलेक्टर चेतन देवड़ा के सामने इस प्रोजेक्ट को लेकर प्रेजेंटेशन दिया। अधिकारियों ने बताया कि इस पूरी योजना के लिए हेलीकॉप्टर से पूरे ट्रैक का सर्वे किया जाएगा। इस सर्वे के आधार पर विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
राज्य में 9 स्टेशन, उदयपुर व डूंगरपुर में 1-1
प्रेजेंटेशन के दौरान राइट्स के डीजीएम पी.के.राव ने बताया कि राजस्थान में 657 किलोमीटर ट्रैक में कुल 9 स्टेशन बनाएं जाने प्रस्तावित हैं। बहरोड़, शाहजहांपुर, जयपुर, अजमेर, विजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर में स्टेशन बनेंगे। इस ट्रेन से दिल्ली से अहमदाबाद का सफर 3 घंटे में तय हो सकेगा।