राजस्थान में भी ‘बुलडोजर’ की एंट्री, तोड़ा 300 साल पुराना मंदिर, गौशाला पर भी चला

    0
    1313

    जयपुर। इन दिनों देशभर में बुलडोजर चर्चा में हैं। कई राज्यों में गुंडों में बुलडोजर का खौफ है तो कई राज्यों में बुलडोजर के नाम पर सियासी पारा हाई है। हाल ही में राजस्थान के अलवर जिले में गहलोत सरकार का बुलडोजर 300 साल पुराने मंदिर पर चल गया। अलवर जिले के राजगढ़ में आने वाला यह मंदिर 300 साल पुराना था। इस मंदिर को अतिक्रमण बताकर तोड़ दिया गया। मंदिर प्रशासन ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।

    भाजपा बोली- ये बदले की राजनीति
    भाजपा का कहना है कि विकास के नाम पर मंदिर को तोड़ना सही नहीं है। कांग्रेस बदले की राजनीति कर रही है। वहीं, कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि राजगढ़ नगर पालिका में भाजपा का बोर्ड है और उसी ने यह कार्रवाई की है।

    सोशल मीडिया पर वायरल हैं इसकी तस्वीरें
    आपको बता दें कि 17 अप्रेल को राजगढ़ के इस मंदिर पर प्रशासन की टीम बुलडोजर की टीम पहुंची थी। यहां पहुंचे बुलडोजर ने कुछ ही सेकेंड्स के अंदर मंदिर के गुंबज को तोड़ दिया। इसके बाद शिवलिंग को कटर की मदद से काटा गया। इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

    हनुमान गौशाला पर भी चला बुलडोजर
    कठूमर में एक हनुमान गौशाला पर भी बुलडोजर चलाने की खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि इस गौशाला को जिला कलेक्टर ने अनुदान भी दिया था। बुलडोजर चलने से गाएं बाहर दौड़ती नजर आईं। वहीं भाजपा ने इसको लेकर गहलोत सरकार पर हमला बोला है। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस सरकार में पहले भी मंदिर टूटने की घटनाएं देखी गईं हैं।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here