भाजपा अध्यक्ष शाह का जयपुर दौरा, बीजेपी नेताओं को दिया जीत का ‘अमित’ मंत्र

0
706
BJP president Shah Jaipur visit
BJP president Shah Jaipur visit

राजस्थान में होने वाले आगामी विधानसभा को लेकर भारतीय जनता पार्टी की तैयारियां जोरों पर चल रही है। इस विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मंगलवार को जयपुर पहुंचे। शाह के साथ ही केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ और संगठन महामंत्री मुरलीधर राव भी जयपुर पहुंचे। BJP president Shah Jaipur visit

इनके सांगानेर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने स्वागत किया। शाह के जयपुर एयरपोर्ट से बाहर आने पर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और मोटरसाइकल रैली निकालकर उन्हें बिड़ला मंदिर तक ले गए। जहां यह मोटरसाइकल रैली खत्म हुई। इसके बाद वे मोतीडूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे और धार्मिक रिवाजों के साथ पूजा-अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद मांगा। BJP president Shah Jaipur visit

राजस्थान में भाजपा मजबूत है, उसे कोई उखाड़ नहीं सकता

बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित निकाय प्रतिनिधि सम्मेलन में भाजपा अध्यक्ष शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि अखलाक मर्डर विवाद और अवॉर्ड वापसी मुहिम के बावजूद भाजपा ने लोकसभा में जीत हासिल की। इस बार भी हम ही जीत हासिल करेंगे। शाह ने कहा कि राजस्थान में भाजपा मजबूत है। पार्टी यहां अंगद के पांव की तरह जमी है, उसे कोई उखाड़ नहीं सकता। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा को सपने देखने का अधिकार है। हम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ते हैं। कांग्रेस पार्टी का नेता कौन है? उनकी नीति क्या है? BJP president Shah Jaipur visit

Read More: मातृत्व को आसान बनाती है सरकार की यह योजना, जानें इसके बारे में

बीजेपी को हराने के लिए बनाया गया महागठबंधन एक ढकोसला

बीजेपी अध्यक्ष शाह जयपुर में विपक्षी दलों के महागठबंधन पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए बनाया गया महागठबंधन एक ढकोसला है। एक-एक साल के ये 21 बच्चे मोदी को क्या हरा पाएंगे। ये गठबंधन केवल यूपी में ही चल सकता है। शाह ने निकाय प्रतिनिधियों को संकल्प दिलाया कि वे घर-घर जाकर सरकार की योजनाओं की जानकारी देकर बीजेपी के पक्ष में वोट डलवाएंगे। प्रतिनिधि यह नहीं सोचें कि विधायक का कैंडिडेट कौन है और मुख्यमंत्री कौन बनेगी। केवल कमल के निशान वाले व्यक्ति को जिताना है। शाह ने अपील करते हुए कहा कि एक बार राजस्थान में बीजेपी की सरकार बना दो 50 साल तक बीजेपी की सरकार कहीं नहीं जाएगी। BJP president Shah Jaipur visit

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एनआरसी) के मुद्दे पर ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। कांग्रेस को वोट की चिंता है। देश की सुरक्षा भाजपा का कर्तव्य है। हम बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे।

राहुल बाबा को मुंगेरीलाल के सपने देखने का अधिकार

राजधानी जयपुर के सूरज मैदान में बीजेपी के शक्ति केन्द्र सम्मेलन में अमित शाह ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार ‘अंगद का पांव’ है। भाजपा को यहां से कोई नहीं उखाड़ सकता। वीर पुरुषों की धरती पर हमें कोई हरा नहीं सकता। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल बाबा को मुंगेरीलाल के सपने देखने का अधिकार है, लेकिन मतगणना के दिन राहुल गांधी की नींद उड़ जाएगी। कांग्रेस साफ करे कि उनका नेता कौन है। कांग्रेस प्रदेश को बताए वो किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं।

4 अक्टूबर तक प्रदेश के सभी संभागों की बैठकों के जरिए पूरा राजस्थान कवर करेंगे BJP president Shah Jaipur visit

आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह राजस्थान में 40 से ज्यादा रैलियां करने वाले हैं। शाह की ये रैलियां पार्टी कार्यकर्ताओं में जान भरने और जीत सुनिश्चित करने का काम करेगी। जयपुर दौरे के बाद बीजेपी अध्यक्ष 4 अक्टूबर तक यानि 23 दिनों में प्रदेश के सभी संभागों में बैठक कर पूरा राजस्थान कवर करेंगे। शाह ने अपने राजस्थान मिशन की शुरूआत जयपुर से कर दी है। संगठन अध्यक्ष अपने संभागीय दौरों के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को आगामी चुनाव में जीत के लिए मंत्र सिखाएंगे।

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने अपने एक दिवसीय जयपुर दौरे पर जयपुर संभाग में आने वाले 35 विधानसभा क्षेत्रों के संगठन पदाधिकारियों को सम्मेलन में संबोधित करते हुए आगामी चुनाव के लिए रणनीतियों पर चर्चा कर जीत का मंत्र दिया। इन चार जिलों (जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, दौसा और अलवर) में 35 विधानसभा क्षेत्र, 168 मंडल और 1314 शक्ति केन्द्र शामिल हैं।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here