यह हैं भाजपा के स्टार प्रचारक, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बहू भी करेंगी प्रचार

0
6161
bypolls rajasthan

राजस्थान में इसी माह के अंत में होने वाले उपचुनावों के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कस ली है। दोनों ही प्रमुख पार्टियां चुनाव प्रचार में किसी भी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहती है। इनलिए बीजेपी और कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची तैयार कर ली है। दरअसल, राजस्थान में 29 जनवरी को कुल तीन सीटों, लोकसभा की दो एवं विधानसभा की एक सीट के लिए उपचुनाव होने हैं। bypolls rajasthan

Read more – राजस्थान उपचुनाव : नामांकन के बाद ताकत-प्रदर्शन, प्रचार का दौर तेज़

अजमेर व अलवर लोकसभा सीट और भीलवाड़ा जिले की मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। राजस्थान में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव भी होने हैं, इसी को देखते हुए दोनों पार्टियों के लिए यह मुकाबला सेमीफाइनल समझा जा रहा है। आइये हम आपको बताते हैं कि इस सेमीफाइनल मुकाबले के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने किसे अपने स्टार प्रचारक बनाएं हैं… bypolls rajasthan

भाजपा के पास केन्द्रीय स्तर के कई स्टार प्रचारक, कांग्रेस के पास तो राहुल गांधी भी नहीं bypolls rajasthan

suraj k 4 saal

दरअसल, प्रदेश में तीन सीटों पर होने वाले उपचुनावों के प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी और राजस्थान कांग्रेस कमेटी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। बीजेपी के ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जैसे बड़े स्टार प्रचारकों के नाम शामिल हैं। वहीं, कांग्रेस के पास कोई राष्ट्रीय स्तर का चेहरा चुनाव प्रचार के लिए नहीं है। हाल में राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने राहुल गांधी भी कांग्रेस की लिस्ट में शामिल नहीं है। यानि कि राहुल गांधी राजस्थान में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार करने नहीं आएंगे। bypolls rajasthan

बीजेपी की लिस्ट में शामिल इस स्टार प्रचारक के नाम ने सबको चौंकाया

dushyant singh

नामांकन करने की आखिरी तारीख के बाद हाल ही में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने राजस्थान में होने वाले उपचुनावों को लेकर अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में एक नाम ने सबको चौंका दिया है वह निहारिका सिंह है। दरअसल, अमित शाह द्वारा जारी 40 स्टार प्रचारकों की सूची में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की बहू और सांसद दुष्यंत सिंह की पत्नी निहारिका राजे का नाम भी शामिल है। निहारिका सिंह राजे गुर्जर समुदाय की बेटी है और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट भी गुर्जर समाज से आते हैं, और उनकी गुर्जर मतदाताओं पर अच्छी पकड़ है। ऐसे में निहारिका सिंह को स्टार प्रचारक बनाने से बीजेपी को काफी फायदा होने वाला है। bypolls rajasthan

राजस्थान उपचुनावों के लिए बीजेपी की लिस्ट में शामिल हैं ये 40 स्टार प्रचारक

भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी सूची में केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सीआर चौधरी, पीपी चौधरी, अर्जुन राम मेघवाल, गजेन्द्र सिंह शेखावत, राष्ट्रीय महामंत्री भूपेन्द्र यादव, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) रामलाल, राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) व्ही सतीश, सांसद दुष्यन्त सिंह, मुख्यमंत्री की पुत्रवधू निहारिका सिंह राजे, सांसद अर्जुन मीणा के नाम शामिल हैं। इनके अलावा राजे सरकार के मंत्रिमंडल सदस्यों में गृहमंत्री गुलाब चन्द्र कटारिया, डॉ. अरुण चतुर्वेदी, राजेन्द्र राठौड़, कालीचरण सराफ, हेमसिंह भडाना, श्रीचंद कृपलानी, पुष्पेन्द्र सिंह, अनिता भदेल, बाबू लाल वर्मा, डॉ. राम प्रताप, यूनुस खान, प्रभू लाल सैनी को शामिल किया गया है।

मंत्रियों के अलावा ये भी हैं स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल

बीजेपी के 40 स्टार प्रचारकों में संगठन प्रदेश महामंत्री चन्द्रशेखर, विधानसभा में मुख्य सरकारी सचेतक कालू लाल गुर्जर, राजेन्द्र गहलोत, रोहिताश शर्मा, प्रेम नारायण गालव, जर्नादन गहलोत, गोपाल पचेरवाल के नाम शामिल हैं। इसके अलावा इस लिस्ट में एकमात्र विधायक का नाम शामिल है। कोटा उत्तर से भाजपा विधायक प्रहलाद गुंजल का नाम भाजपा के स्टार प्रचारकों में शामिल किया गया है। bypolls rajasthan

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here