‘जन आक्रोश रैली’ में मिलीं जनता की 17 लाख शिकायतें, सभी को भेजेंगे CM हाउस

    0
    202

    जयपुर। प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस अपनी अपनी तैयारी में जुट गई है। अशोक गहलोत सरकार 4 साल पूरे होने पर अपनी उपलब्धियां गिना रही है। वहीं बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को घेरने का खाका तैयार किया। तय रणनीति के अनुसार बीजेपी ने 200 विधानसभा में जन आक्रोश रैली निकाली।

    आम जनता से मिली 17 लाख शिकायते
    मिली जानकारी के मुताबिक जन आक्रोश यात्रा का पहला चरण 14 दिसंबर को खत्म हो गया। इस दौरान 1 लाख 11 हजार किलोमीटर से ज्यादा चली यात्रा में गहलोत सरकार के खिलाफ आम जनता की करीब 17 लाख शिकायतें मिली हैं। वहीं बीजेपी के तय कार्यक्रम के मुताबिक पार्टी की ओर से अब इन शिकायतों को एकत्रित कर जल्द ही मुख्यमंत्री आवास भेजा जाएगा। हालांकि बीजेपी को मिली शिकायतों के अलावा जन आक्रोश रैली आपसी कलह और नेताओं के झगड़े की घटनाओं से भी काफी चर्चा में रही।

    अब आक्रोश सभाएं होगी
    बीजेपी ने 1 दिसंबर से 14 दिसंबर तक पहले फेज में जन आक्रोश यात्रा की शुरूआत की थी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यात्रा को हरी झण्डी दिखाई थी। वहीं बीजेपी की यात्रा का दूसरा चरण अब 15 से 31 दिसंबर तक चलेगा जहां 200 विधानसभा क्षेत्रों में आक्रोश सभाएं आयोजित होंगी जिनमें राज्य से लेकर केंद्रीय स्तर के नेताओं की मौजूदगी रहेगी।