बागी नेम सिंह ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान, इस सीट पर बीजेपी की बढ़ेगी मुश्किल

    0
    138

    जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने राजस्थान में 41 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। तो वहीं बहुजन समाज पार्टी ने भी अपने कुछ प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। आजाद समाज पार्टी ने भी पहले 11 प्रत्याशियाशी घोषित किए थे। गुरुवार (19 अक्टूब) को आजाद समाज पार्टी ने 6 और प्रत्याशी घोषित किये हैं।

    बागी नेम सिंह फौजदार ने किया चुनाव लड़ने का ऐलान
    डीग जिले की नगर विधानसभा सीट पर आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी पार्टी) ने अपने प्रत्याशी को घोषित कर दिया है। पार्टी ने नेम सिंह फौजदार अपना उम्मीदवार बनाया है। नेम सिंह फौजदार बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता थे और नगर विधानसभा सीट से बीजेपी का टिकट मांग रहे थे, लेकिन बीजेपी ने 41 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट में नगर विधानसभा से जवाहर सिंह बेडम को अपना प्रत्याशी घोषित किया। इसके बाद नेम सिंह फौजदार ने बीजेपी से बगावत कर दी है और आजाद समाज पार्टी का दामन थाम लिया।

    तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं फौजदार
    आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी नेम सिंह फौजदार विधानसभा के तीन चुनाव पहले लड़ चुके है। नेम सिंह फौजदार वर्ष 2008 में वह चौथे नंबर पर रहें, 2013 में समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़कर तीसरे नंबर पर रहें और वर्ष 2018 में भी समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़कर दूसरे नंबर पर रहें थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में नेम सिंह फौजदार ने बीजीपी का दामन थाम लिया था।