आयुष्मान भारत: 15 अगस्त से शुरुआत संभव, जानिए कौन होंगे लाभकारी

0
814
Ayaushman Bharat

केन्द्रीय सरकार ने सदन में पेश किए गए बजट 2018 में ‘आयुष्मान भारत’ नाम से बड़ी फ्लैगशिप योजना को लॉन्च करने की बात कही है। इसके लिए नेशनल हेल्थ प्रॉटेक्शन स्कीम की घोषणा वित्त मंत्री अरुण जेटली ने की। यह एक हेल्थ स्कीम है जिसे मोदी केयर भी कहा जा रहा है। आयुष्मान भारत की शुरूआत 15 अगस्त या फिर गांधी जयंती यानि 2 अक्टूबर, 2018 से हो सकती है। नीति आयोग ने भी इस खबर की पुष्टि की है। यह योजना एक इश्योरेंस मॉडल पर काम करेगा। आयुष्मान भारत के तहत दो हेल्थ स्कीम शुरू की गई है। पहली स्कीम के तहत देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस कवर मुहैया कराया जाएगा। दूसरी स्कीम में 1.50 लाख से ज्यादा हेल्थ और वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे ताकि गरीबों का मुफ्त में इलाज हो सके। इसके तहत योजना का लाभ उठाने वाले गरीब मरीजों का इंश्योरेंस किया जाएगा और उनका कैशलेस इलाज किया जाएगा।

1000-1200 रुपए सालाना होगा प्रीमियम Ayaushman Bharat

आयुष्मान भारत के तहत शुरू की जा रही नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम (आयुष्मान भारत) का प्रीमियम 1000-1200 रुपए सालाना होगा। योजना का खर्च राज्य सरकारें और केंद्र सरकार उठाएंगी। इसमें 60% रकम केंद्र देगी और 40% रकम राज्य सरकार देगी।

Read More: अजमेर और अलवर के सांसद ने ली शपथ, राहुल गांधी से भी मिले

स्कीम में रजिस्ट्रेशन कैसे होगा

इस स्कीम के लिए एलिजिबिलिटी (पात्रता) की जांच करने के लिए लोगों को स्कीम के तहत अपनी आधार डिटेल रजिस्टर करवानी होगी। इसके बाद अगर वे एलिजिबल हैं तो फिर वे किसी भी राज्य में इस स्कीम के तहत इलाज करवा सकते हैं, चाहे वे किसी भी राज्य के रहने वाले हों। इस योजना को ट्रस्ट मोड या फिर इंश्योरेंस कंपनी मोड पर एडॉप्ट किया जाएगा। इस स्कीम के लिए 5500 से 6000 करोड़ रुपए के बजट का इंतजाम किया जाएगा। भारत सरकार की यह योजना समाज के सभी वर्गों दलितों से मध्यम वर्ग तक करीब-करीब 45 से 50 करोड़ नागरिकों को फायदा देगी। योग्य परिवारों को चिन्हित अस्पतालों में पांच लाख तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। सरकार ने इसके लिए 2,000 करोड़ रुपये की रकम आवंटित की है।

‘आयुष्मान भारत’ के तहत दो स्कीमें — Ayaushman Bharat

  1. नेशनल हेल्थ प्रॉटेक्शन स्कीम के तहत देश के 10 करोड़ गरीब परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये तक का हेल्थ इंश्योरेंस कवर मुहैया कराना। इसे दुनिया का सबसे बड़ा हेल्थ केयर प्रोग्राम करार दिया गया है। इससे कम-से-कम 50 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा। स्कीम पर अमल के लिए पर्याप्त रकम मुहैया कराई जाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत गरीब परिवारों को महज 30 हजार रुपये सालाना की कवरेज हासिल है। Ayaushman Bharat
  2. हेल्थ और वेलनेस सेंटर

देशभर में डेढ़ लाख से ज्यादा हेल्थ और वेलनेस सेंटर खोले जाएंगे, जो जरूरी दवाएं और जांच सेवाएं फ्री में मुहैया कराएंगे। इन सेंटरों में गैर-संक्रामक बीमारियों और जच्चा-बच्चा की देखभाल भी होगी। इतना ही नहीं, इन सेंटरों में इलाज के साथ-साथ जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों, मसलन हाई ब्लड प्रेशर, डाइबिटीज और टेंशन पर नियंत्रण के लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। सरकार ने इस मद में 1200 करोड़ रुपए का इंतजाम किया है।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here