अटलजी का आचरण राजनीति से ऊपर था: मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे

    0
    859
    Atal Bihari Vajpayee

    राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में मंगलवार को राजधानी जयपुर के महावीर पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रार्थना सभा में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटलजी ऐसे विरले व्यक्तित्व थे, जिन्होंने राजनीति में रहते हुए हमेशा राजनीति से ऊपर उठकर आचरण किया। उन्होंने कहा कि विशाल व्यक्तित्व के धनी वाजपेयी का जीवन देश, समाज और हम सब के लिए अनुकरणीय है। राजे ने कहा कि वाजपेयी ने प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए सफल परमाणु परीक्षण कर भारत की शक्ति को दुनिया भर में स्थापित किया। Atal Bihari Vajpayee

    Read More: Game of Thrones: Dynasticism to cause Sink-hole in the Cong Ship

    उन्होंने कहा कि जन-जन के प्रिय अटलजी को एक संवेदनशील प्रधानमंत्री, एक पारिवारिक सदस्य और एक विशाल व्यक्तित्व के रूप में कभी भी नहीं भुलाया जा सकता। गौरतलब है कि पूर्व पीएम वाजपेयी का हाल ही में दिल्ली के एम्स अस्पताल में लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया था। वे 93 वर्ष के थे। उनकी मौत की ख़बर देशभर में शोक की लहर की तरह फैली।

    मेरे लिए पितातुल्य होने के साथ-साथ एक पथ प्रदर्शक भी थे वाजपेयी

    मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि अटलजी उनके लिए पितातुल्य होने के साथ-साथ एक पथ प्रदर्शक भी थे। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में संवेदनशील रहने की सीख दी। उन्होंने कहा कि वाजपेयी ने ही उन्हें सार्वजनिक जीवन में लोगों से स्नेह का रिश्ता बनाने की शिक्षा दी। राजे ने कहा कि कई वर्ष पूर्व जब वाजपेयी और माधवराव सिंधिया ने ग्वालियर से लोकसभा का चुनाव लड़ा, तब मेरी माताजी विजयाराजे सिंधिया ने अटलजी की जीत सुनिश्चित करने के लिए अपने बेटे के खिलाफ नामांकन भरने का निर्णय लिया।

    Read More: Bhamashah Techno Hub: CM Raje Inaugurates India’s Biggest Start-up Incubation Centre.

    इस पर वाजपेयी ने उनको ऐसा करने से स्पष्ट मना करते हुए कहा कि वे पार्टी की जीत की खातिर एक मां और बेटे के बीच दीवार नहीं बन सकते। मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि वाजपेयी एक ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने देश के विकास को हमेशा प्राथमिकता दी। उन्होंने नदियों को जोड़ने की योजना बनाई और देश में टेलीकॉम क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण काम किए।

    भारत रत्न अटलजी सदैव अटल रहे, वे न कभी झुके और न ही कभी रूके: राज्यपाल Atal Bihari Vajpayee

    प्रार्थना सभा के दौरान राज्यपाल कल्याण सिंह ने कहा है कि भारत रत्न अटलजी सदैव अटल रहे। वे न कभी झुके और न ही कभी रूके। राज्यपाल ने कहा कि अब वाजपेयी की यादें ही शेष रह गई है। स्व. अटलजी से बहुत कुछ सीखा और उसे जीवन में लागू करने का प्रयास भी किया। उन्होंने कहा कि वाजपेयी में कड़वाहट नही थी। आज भी यह प्रांसगिक है कि राजनीतिक विरोधियों में मधुरता बनी रहनी चाहिए। राज्यपाल सिंह ने स्व. अटलजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी।

    इससे पहले विभिन्न धर्मों और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी स्वर्गीय वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर संत समाज और साधुगण, मंत्रिपरिषद के सदस्य, विभिन्न बोर्ड एवं आयोगों के अध्यक्ष एवं सदस्य, सांसद, विधायक, विभिन्न संस्थाओं, संगठनों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में विशिष्टजन उपस्थित थे। Atal Bihari Vajpayee

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here