जयपुर जिले में 56 गौशालाओं को तीन माह का अनुदान किया स्वीकृत

0
806
Goshalas
Goshalas in Jaipur

राजस्थान सरकार प्रदेश में गौपालन को बढ़ावा दे रही है। इसके लिए सरकार गौपालन करने वालों को अनुदान भी देती है। सरकार ने इसके अलावा गौ वंश की तस्करी पर नकेल कसने का काम किया है। राजे सरकार ने इसके लिए गौ रक्षा कानून भी बनाया है। साथ ही राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य है जहां सबसे पहले गौ मंत्रालय बनाया गया। मंगलवार को जयपुर कलक्ट्रेट में जिला गोपालन समिति की बैठक जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने जिले में पंजीकृत 56 गौशालाओं में संधारित किए जा रहे छोटे-बडे़ पशुओं को अनुदान सहायता राशि देने की स्वीकृत जारी की। Goshalas

दो वर्ष पूर्व पंजीकृत एवं संचालित गौशालाओं को स्वीकृत की राशि Goshalas

जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने गौशालाओं में संधारित किये जा रहे छोटे पशुओं के लिए 16 रुपए व बड़े पशुओं के लिए 32 रुपए प्रतिदिन की दर से अनुदान राशि देने की स्वीकृति जारी की है। यह अनुदान राशि दो वर्ष पूर्व पंजीकृत एवं संचालित गौशालाओं को स्वीकृत की गई है। अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) डॉ. बी.डी कुमावत ने बताया कि यह राशि जिला कलक्टर ने 90 दिनों के लिए स्वीकृत की है। Goshalas

Read More: शहीद सैनिकों परिजनों के लिए 5.76 करोड़ रुपए स्वीकृत

जिला गोपालन समिति की बैठक में पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक, डॉ. जे. आर. बैरवा, कोषाधिकारी पवन जैमन, कृषि विभाग के उप निदेशक, राकेश कुमार अटल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  Goshalas

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here