वरदान साबित हुई अन्नपूर्णा रसोई योजना,जोधपुर के एमडीएम अस्पताल के मरिजों को भी मिलेगा सस्ता खाना

0
2276
Annapurna Rasoi Yojana

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गरीबों के हित में चलाई अन्नपूर्णा रसोई भंड़ार से लोगों को भरपेट दोनों वक्त का भोजन मिल रहा है। अन्नपूर्णा भंड़ार की सफलता के बाद अब इसका लगातार विस्तार किया जा रहा हैं। राजस्थान सरकार की अन्नपूर्णा रसोई योजना के तहत अब जोधपुर के मथूरा दास माथुर (एमडीएम) अस्पताल के मरीजों को सस्ते और अच्छे खाने की सौगात मिली है।

annapurna rasoi yojana in rajasthan

एमडीएम अस्पताल के मरिजों को मिली सौगात

जोधपुर स्थित एमडीएम अस्पताल में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा गाड़ी तैनात कर दी गई है। इससे अस्पताल में आने वाले मरीजों और उनके परिजनों को सस्ता और अच्छा खाना और नाश्ता मिलना शुरू हो गया है। जोधपुर के  सबसे बड़े एमडीएम अस्पताल में रोजाना एक हजार मरीज और उनके परिजन पहुंचते हैं। ऐसे में अन्नपूर्णा रसोई का सस्ता खाना जरूरत मंदों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा।

annapurna-rasoi-yojana

मौसम के साथ बदला रसोई का मीनू

बता दें कि तमिलनाडु की अम्मा कैंटीन की तर्ज पर तीन पहले राजस्थान में शुरू हुई अन्नपूर्णा रसोई में अब जल्द ही केसरिया हलवा और गुलाब चूरमा का स्वाद भी चखने को मिलेगा। सूरज की तपिश बढ़ने के साथ ही अन्नपूर्णा रसाई के मीनू में बदलाव किया जा रहा है और इसके तहत अब जल्द ही 70 व्यंजनों के नाम जुड़ने वाले हैं।

आम लोगों के लिए वरदान बनी अन्नपूर्णा रसोई योजना

पिछले साल 15 दिसंबर से शुरू हुई अन्नपूर्णा रसोई में फिलहाल जयपुर समेत 12 जिलों में 75 रसोई वैनों से सस्ता खाना मुहैया कराया जा रहा है। अन्नपूर्णा रसोई वैन में 8 रुपए में खाना तथा 5 रुपए में नाश्ता दिया जाता है। योजना के आगाज के समय से अन्नपूर्णा रसोई वैन पर बाजरे की खिचड़ी, लहसुन की चटनी और बेसन गट्टे की सब्जी के साथ अन्य व्यंजन परोसे जा रहे थे लेकिन अब गर्मी के मौसम में आम रस, चावल, पुदीना चटनी और पोहे जैसे व्यंजन शामिल किए गए हैं।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here