5 रुपए में नाश्ता और 8 रुपए में भरपेट पौष्टिक भोजन: अलवर में अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ

0
1903
annapurna bhandar yojana rajasthan

राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे ने मंगलवार को अलवर शहर स्थित मोती डूंगरी तिराहे से अन्नपूर्णा रसोई रथों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मुख्यमंत्री राजे ने यहां अलवर जिला मुख्यालय समेत जिले के खैरथल, तिजारा, बहरोड़, भिवाड़ी, किशनगढ़, राजगढ़ तथा खेड़ली नगरीय क्षेत्रों के लिए 15 अन्नपूर्णा रसोई रथ रवाना किए। प्रदेश की सीएम राजे ने इससे पहले अन्नपूर्णा रसोई रथ का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय महिलाओं को भोजन कराते हुए अलवर जिले में अन्नपूर्णा रसोई योजना का शुभारंभ किया। annapurna bhandar yojana rajasthan

Read more: जीएसटी में सस्ते प्रोडक्ट की आई सरकारी लिस्ट, चेक करें उठाएं फायदा

अन्नपूर्णा रसोई योजना में 5 रुपए में नाश्ता और 8 रुपए में भरपेट पौष्टिक भोजन

वसुंधरा राजे सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना में राज्य के शहरी क्षेत्रों में मजदूरों, रिक्शावालों, ऑटोवालों, ठेलेवालों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों, कामकाजी महिलाओं, बुजुर्गों एवं अन्य असहायों, जरूरतमंद लोगों को 5 रुपए में नाश्ता और 8 रुपए में भरपेट पौष्टिक भोजन मिल रहा है। annapurna bhandar yojana rajasthan

अन्नपूर्णा रसोई योजना की शुरूआत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा 15 दिसंबर 2016 की गई थी। इस योजना के दूसरे चरण में 191 शहरों में 500 अन्नपूर्णा रसोई वैनों के जरिए माध्यम से नाश्ता और पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाया जाना है। अलवर​ जिले से पहले इस योजना का राज्य के जयपुर, अजमेर, धौलपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर, कोटा, बीकानेर एवं भरतपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बारां तथा झालावाड़ सहित कई जिलों में शुभारंभ हो चुका है।

अलवर जिले के मुंडावर में एडीजे कोर्ट खोलने की राजे ने की घोषणा

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मुंडावर में नया एडीजे कोर्ट खोलने की घोषणा की है। उन्होंने बहरोड़ राजकीय महाविद्यालय में भूगोल विषय को स्व वित्तपोशित के स्थान पर राज्य वित्तपोशित करने की घोषणा भी की है। हाल ही में अलवर जिले के विधानसभा क्षेत्रों में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत राजे पहुची थी। सीएम द्वारा की गई घोषणाओं पर शीघ्र अमल किया जा रहा है और उन्हें तय समय पर पूरा किए जाने के की दिशा में हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। annapurna bhandar yojana rajasthan

सैकेंडरी स्कूलों का क्रमोन्नयन तय समय पर annapurna bhandar yojana rajasthan

सीएम राजे ने कहा कि ग्राम पंचायत मुख्यालय स्तर पर सैकेंडरी स्कूलों को सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में क्रमोन्नत करने के कार्य में तेजी लाई जाए और इसे तय समय में पूरा किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि पिछले बजट में की गई स्कूल क्रमोन्नयन की घोषणा यदि किसी कारण से लंबित है, तो उन्हें अतिशीघ्र पूरा किया जाए। उन्होंने अलवर जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए स्कूल क्रमोन्नयन के प्रस्तावों की सूची तैयार कर नियमानुसार क्रमोन्नत करने के निर्देश भी दिए हैं।

सड़कों का मरम्मत कार्य जल्द पूरा होना चाहिए

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अलवर के पुलिस अन्वेषण भवन में आयोजित विधानसभावार समीक्षा बैठक में अमृत योजना के तहत हो रहे विकास कार्यों तथा सीवरेज लाइन के लिए सड़कों की खुदाई के बाद उनकी सही ढंग से मरम्मत नहीं किए जाने की जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई शिकायत पर बेहद तल्ख अंदाज में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जहां-जहां भी रोड कट किए जा रहे हैं, वहां काम पूरा होने के बाद तुरंत बाद उनकी मरम्मत की जाए, जिससे आमजन को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो। सीएम राजे ने अलवर जिले के जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, विभागाध्यक्षों, शासन सचिवों की मौजूदगी में साफ शब्दों में कहा कि उन्हें हरहाल में अच्छे परिणाम चाहिए। annapurna bhandar yojana rajasthan

मांगें जो पूरी हुईं

annapurna bhandar yojana rajasthan

अलवर जिले में मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रमों के दौरान आम जनता ने जो मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रखीं, उनमें से काफी मांगें मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पूरी हो चुकी हैं। प्रमुख मांगे जो पूरी हुई वे इस प्रकार हैं :

  • अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए 150 लाख रुपये की करौली पेयजल योजना और लगभग 189 लाख रुपये की बडेर पेयजल योजना स्वीकृत। 57.39 लाख रुपये की लागत से बालेटा गांव में, 60-60 लाख की लागत से केसरपुरा गांव में और कस्बा देहरा में बनने वाले गौरव पथों के कार्य आदेश भी जारी।
  • मुंडावर विधानसभा क्षेत्र के पदमाडाकलां गांव में 19.43 लाख रुपये की पेयजल योजना स्वीकृत। खैरथल से पेहल पंचायत तक सड़क बनाने के कार्य आदेश जारी।
  • राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में चिमरावाली से कठूमर और माचड़ी से रैणी तक सड़क स्वीकृत। रैणी से पथरोड़ा तक डेढ़ किमी लम्बी सड़क के नवीनीकरण के लिए 19 लाख रुपये की स्वीकृति। रैणी से भजेड़ा तक 3 किमी लम्बी सड़क के नवीनीकरण के लिए 45 लाख रुपये स्वीकृत।
  • अलवर शहर विधानसभा क्षेत्र में पिछले 15 दिनों में 5.6 किमी सड़क की सीबीटी पूरी। जेल सर्किल से धोबी घाट तक सड़क के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी।
  • किशनगढ़ बास विधानसभा क्षेत्र में खैरथल का कार्यक्षेत्र डीआईसी भीलवाड़ा से डीआईसी अलवर को शिफ्ट किया गया। कोटकासिम से भिवाड़ी तक बस शुरू करने के आदेश जारी।
  • रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में घाट नहर का डिसिल्टिंग कार्य पूर्ण। रामगढ़ से गोविन्दगढ़ तक 11 किमी, गोविन्दगढ़ से सीकरी तक 7 किमी तथा जालुकी से गोविन्दगढ़ तक सड़क की स्वीकृति जारी। पुट्टी गांव से ललवंड़ी तक 7.2 करोड़ की लागत से 5 किमी और ललवंड़ी से भरतपुर तक 10 करोड़ की लागत से 10 किमी लम्बी सड़क स्वीकृत।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here