राजस्थान में फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए हम संकल्पित: अमित शाह

0
881
Amit Shah Rajasthan

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को कहा कि राजस्थान में फिर से पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए हम संकल्पित है। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल बाबा दिन में सपने देखते हैं, उन्हें ऐसे सपने नहीं देखने चाहिए जो संभव नहीं। शाह ने कहा कि राहुल बाबा हमसे पूछते हैं कि हमने ऐसा क्या किया जिससे राजस्थान की जनता हमें वोट दें। Amit Shah Rajasthan

उन्होंने जवाब देते हुए कहा, राहुल बाबा नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद जितने भी चुनाव हुए उनके परिणाम देख लीजिए आपको समझ आ जाएगा कि हमने क्या किया। हमें कांग्रेस को जवाब देने की जरूरत नहीं है। भाजपा अध्यक्ष शाह गुरुवार को सीकर में जयपुर संभाग के शक्ति केन्द्रों का सम्मेलन तथा संभाग स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलनों को संबोधित कर रहे थे। इसके बाद शाह ने बीकानेर में विभिन्न कार्यक्रमों में कार्यकर्ताओं और जनता को संबोधित किया। Amit Shah Rajasthan

यह मेरा और आपका, भाजपा के कार्यकर्ताओं का चुनाव Amit Shah Rajasthan

भाजपा अध्यक्ष शाह ने सीकर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपके जितने भी गिले-शिकवे हैं मेरे खाते में डाल दो, बाकी सब हम मिलकर चुनाव के बाद सैटल कर लेंगे। अभी हमारा लक्ष्य सिर्फ चुनाव जीतना होना चाहिए। शाह ने कार्यकर्ताओं से सवाल पूछते हुए कहा, मैं आपसे पूछता हूं कि यह किसका चुनाव है? शाह ने इसका खुद ही जवाब देते हुए कहा, यह मेरा और आपका, भाजपा के कार्यकर्ताओं का चुनाव है। मां भारती को शिखर पर पहुंचाने के लिए यह चुनाव है। उन्होंने कहा कि यह केवल भाजपा में ही संभव है कि एक चायवाला प्रधानमंत्री बन सकता है।

Read More: चम्बल-भीलवाड़ा परियोजना से 9 शहरों को मिलेगा शुद्ध पीने का पानी

आज भाजपा की 19 राज्यों में सरकारें हैं। शाह ने कहा कि हमारी पार्टी ने काफी संघर्ष किया। हर कार्यकर्ता ने कड़ी मेहनत ​की है। पुराने दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा, मुझे मेरे पुराने दिन याद आते हैं जब मैं भी बूथ कार्यक्रम में जाया करता था और एक छोटा सा पोस्टर लगाने वाला कार्यकर्ता आज भाजपा का अध्यक्ष है। किसी दूसरी पार्टी में ऐसा संभव नहीं है। भाजपा अध्यक्ष शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और वसुंधरा राजे की सरकार ने ऐसा कोई काम नहीं किया जिससे आपका सिर शर्म से झुक जाए। ठोस विकास और अलग कार्यशैली के लिए ही जनता भाजपा को पसंद करती है। Amit Shah Rajasthan

शेखावाटी की इस धरती पर आना मेरे लिए गर्व की बात Amit Shah Rajasthan

सीकर में पूर्व सैनिकों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि शेखावाटी की इस वीर धरती पर आना मेरे लिए गर्व की बात है। शेखावाटी ने देश को सबसे ज्यादा सैनिक दिए हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 70 हजार से ज्यादा फौजी अगर किसी एक क्षेत्र ने दिए हैं तो मुझे कहते हुए गर्व हो रहा है कि इस शेखावटी की वीर भूमि ने दिए हैं। करगिल युद्ध में शेखावाटी के सैनिकों ने शहादत दी। भाजपा अध्यक्ष शाह ने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान 114 से ज्यादा इस सीकर जिले के जवान शहीद हुए थे, मगर आज भी यहां सेना में जाने वालों की गिनती कम नहीं हुई है, बढ़ी है। Amit Shah Rajasthan

सैनिकों का देश की रक्षा में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार भी सैनिकों का ध्यान रखती है। भाजपा चाहे सत्ता में हो या विपक्ष में देश की सेना और सेना के वीर जवान हमेशा से हमारी प्राथमिकता में है। मोदी सरकार ने दशकों से चली आ रही वन रैंक वन पेंशन की मांग को पूरे करके देश के सैनिकों का सम्मान बढ़ाने का किया है।

शाह का 23 दिन में छठी बार राजस्थान का दौरा Amit Shah Rajasthan

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश में पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए लगातार राजस्थान के दौरे कर रहे हैं। बीते 23 दिनों में शाह पांच बार राजस्थान आ चुके हैं। प्रदेश में यह उनका छठवां दौरा है। कार्यकर्ताओं में जोश भरने के ​साथ ही शाह आगामी चुनाव की तैयारियों का जायजा भी ले रहे हैं।

इस दौरे से पहले शाह 11 सितंबर को जयपुर, 16 सितंबर को जोधपुर-पाली, 17 सितंबर को भीलवाड़ा और नाथद्वारा, 22 सितंबर को गंगापुर सिटी और कोटा, 26 सितंबर को धानक्या (जयपुर) आए थे। 6 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पुष्कर आ रहे हैं। वे मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राजस्थान गौरव यात्रा के समापन समारोह कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here