अपराधियों पर ऑपरेशन वज्र का प्रहार, 32 जिलों से 8950 बदमाश गिरफ्तार

0
174

जयपुर। अपराधियो के प्रति जीरो टोलरेन्स नीति के तहत डीजीपी राजस्थान उमेश मिश्रा और एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की मॉनिटरिंग में संगठित, हार्डकोर और वांछित सक्रिय अपराधियों, असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए मंगलवार को प्रदेश के 32 जिलों में दबिश देकर विशेष कार्रवाई की गई। डीजीपी मिश्रा ने बताया कि समस्त रेंज आईजी द्वारा रेंज स्थित जिला कन्ट्रोल रूम में बैठ कर समस्त कार्रवाई की मॉनिटरिंग की गई जबकि जिला एसपी फील्ड में टीमों के साथ कार्रवाई हेतु मौजूद रहें।

8950 बदमाशों को किया गिरफ्तार
प्रदेश के सभी जिलों में आज मंगलवार को 18,826 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की 4,143 टीमों ने 12,854 स्थानों पर दबिश दी, जिसमें हार्डकोर, वांछित अपराधियों, असामाजिक तत्वों एवं आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 8,950 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। 1542 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की 315 टीमों ने 1186 स्थानों पर दबिश में कुल 1399 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।