सत्यपाल मलिक ने वसुंधरा की पैरवी, कहा- राजे के बिना बीजेपी की जीत का कोई चांस नहीं

    0
    201

    जयपुर। राजस्थान में होेने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को एक बार फिर से प्रदेश की कमान दिए जाने की आवाज उठ रही है। आम जनता के साथ विधायक, सांसद और पूर्व मंत्री भी राजे को सीएम उम्मीदवार बनाने की मांग कर रहे है। इसी कड़ी में अब पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने भी राजे की पैरवी की है। सत्यपाल मलिक एक दिन के दौरे पर सीकर आए। यह पत्रकारों से बातचीत में सत्यपाल मलिक ने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने पुलवामा, अग्निवीर सहित कई मामलों पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र के लिए मौजूदा परिस्थितियां ठीक नहीं हैं। पीएम को पुलवामा और अडानी मामले पर बोलना चाहिए।

    CM उम्मीदवार बनी तो BJP के जीत के चांस ज्यादा
    पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राजस्थान को भाजपा के परिपेक्ष्य में बोले कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी वसुंधरा राजे को सीएम पद का उम्मीदवार बनाती है तो राजस्थान में भाजपा की जीत के चांस ज्यादा है। यदि ऐसा नहीं होता है तो भाजपा की जीत का कोई चांस नहीं है। यह बात जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कही है।