मौसम में बदलाव: कई क्षेत्रों में छाएंगे बादल, 5 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट

    0
    194

    जयपुर। प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदल गया है। पश्चिमी हिस्से में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण आज बीकानेर संभाग के जिलों में मौसम में बदलाव हुआ है। आज गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू एरिया में सुबह से बादल छाए हुआ हैं। संभावना है कि यहां आज हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम केन्द्र जयपुर से जारी फोरकास्ट के मुताबिक आज चूरू, झुंझुनू, सीकर, नागौर, बीकानेर में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ बूंदाबांदी और अचानक आंधी चलने की संभावना है। इससे इन शहरों में तापमान में मामूली गिरावट हो सकती है। हालांकि इस सिस्टम का असर आज ही रहेगा, कल से फिर मौसम सामान्य हो जाएगा।

    कई जगह चलेगी तेज हवाएं
    इससे पहले कल चूरू, जोधपुर, बाड़मेर समेत कई शहरों में बादल छाए रहे। चूरू के सादुलशहर समेत कई जगहों पर 20 से 25 किलोमीटर स्पीड से तेज हवाएं चलीं। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। सादुलशहर के भानीपुरा में 2MM बारिश भी हुई। वहीं, बांसवाड़ा के अलावा जालोर, डूंगरपुर, टोंक, बाड़मेर और कोटा में भी दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ।