20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट! जयपुर, भरतपुर, अलवर में फिर एक्टिव होगा मानसून

    0
    265

    जयपुर। मानसून एक बार फिर से तेजी से एक्टिव हो रहा है। यानी राजस्थान में बारिश का दौर दोबारा शुरू होने वाला है। प्रदेश के पूर्वी और दक्षिणी जिलों में तो बारिश शुरू भी हो चुकी है। वहीं, 20 जिलों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं। हालांकि आज सुबह से ही आसमान में बादलों की हल्की आवाजाही के चलते एक बार फिर से उमस में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं सूर्य की तपिश के चलते दिन के तापमान में भी हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

    इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी
    मौसम विभाग ने जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, झुंझुनूं, सीकर, टोंक, बूंदी, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही के माउंट आबू, झालावाड़, बारां, राजसमंद, कोटा, डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़ और प्रतापगढ़ जिलों और आसपास के इलाकों में बिजली की गरज-चमक के साथ हल्की से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

    इस वर्ष रिकॉर्ड तोड़ बारिश
    मौसम विभाग के मुताबिक राजस्थान में इस साल मानसून के दौरान अब तक 1 जून से 31 अगस्त तक कुल 539.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हो चुकी है। यह औसत से 45 पर्सेंट ज्यादा है। इससे पहले साल 1944 में जून, जुलाई और अगस्त महीने के दौरान पूरे प्रदेश में कुल 611 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी।