भरतपुर में बदमाशों ने BJP के पूर्व पदाधिकारी को गोलियां से भूना, मौके पर मौत

    0
    208

    जयपुर। राजस्थान में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे है। प्रदेश के भरतपुर शहर में बेखौफ बदमाशों ने रविवार देर रात सरेराह बीजेपी के पूर्व पदाधिकारी कृपाल सिंह जघीना को गोलियों से भूनकर मार डाला। घटना के के बाद पुलिस महकमे समेत शहरभर में हड़कंप मच गया। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिये नाकाबंदी करवाई लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। वारदात की सूचना पर सांसद रंजीता कोली और बीजेपी जिलाध्यक्ष डॉ शैलेश सिंह मौके पर पहुंचे।

     हत्या का खुलासा नहीं 
    हत्या का कारण कोई पुरानी रंजिश बताई जा रही है लेकिन फिलहाल उसका खुलासा नहीं हो पाया है। कृपाल सिंह का शव आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है। वहां आज उसका पोस्टमार्टम करवाया जायेगा।

    एक दर्जन बदमाशों ने घेर कर किया हमला
    पुलिस के अनुसार हत्या के शिकार हुये कृपाल सिंह जघीना पूर्व में बीजेपी किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता रहे थे। वर्तमान में वे रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य थे। कृपाल सिंह देर रात अपनी कार से घर जा रहे थे। करीब 10.45 बजे जघीना गेट के पास उनकी कार को बाइक और गाड़ी में सवार होकर आए 1 दर्जन से अधिक बदमाशों ने चारों तरफ से घेर लिया।

    कृपाल सिंह की मौके पर मौत
    पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने कृपाल सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। हमलावरों ने करीब एक दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई। उसमें से 6-7 गोलियां कृपाल सिंह को लगी। इससे कृपाल सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।