मिलाप अभियान के तहत 99 बच्चों को बाल श्रमिक व भिक्षावृति से मुक्त

    0
    755
    child-labour
    अजमेर 16 जून। राज्य सरकार बाल आयोग विभाग के आदेशानुसार 15 मई 2017 से 15 जून 2017 तक ऑपरेशन मिलाप अभियान के तहत अजमेर जिले से 99 बच्चों को जो बाल श्रमिक और भिक्षावृति में लिप्त थे, बाल कल्याण समिति व चाइल्ड लाईंस संस्था के प्रयासों से रेसक्यू कर उन्हें मुक्त कराकर उनके माता पिता व संरक्षकों को सौंपकर उनका पुनर्वास कराया गया।
    बाल कल्याण समिति अजमेर ने बताया कि 99 बच्चों में से 60 बालश्रम करते पाये गये। जिनमें 57 लड़के और 3 लडकियां थीऔर दरगाह बाजार से 39 बच्चों जो भिक्षावृति में लिप्त थे पाये गये ।इन सभी बच्चों व माता पिता को समझाईशकर इन कार्यो में भविष्य में लिप्त न होने को कहा और समझाईश की।
    ऑपरेशन मिलाप अभियान में बाल कल्याण समिति ने बच्चों के पुनर्वास में पुर्ण योगदान दिया।
    उक्त पुनर्वास कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती डिम्पल शर्मा, सदस्यगण, एडवाकेट मीनू अग्रवाल, सरोज सतरावला, नुसरत नकवी व अनिता शर्मा के साथ ही चाइल्ड लाईंस संस्था व रेसक्यू टीम का सहयोग रहा।
    Image Source: CSRwire.com

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here