राजस्थान में 85000 युवाओं को अब जल्द मिल सकती हैं सरकारी नौकरियां

0
2954
Government Jobs

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जल्द ही प्रदेश के लाखों ​बेरोजगार युवाओं को बड़ा तोहफा देने जा रही है। लंबे समय से सरकार नौकरी की तैयारी कर रहे प्रदेश के लाखों की संख्या में बेरोजगार युवाओं के लिए सरकारी नौकरी हासिल करने का यह एक सुनहरा अवसर होगा। सबसे अच्छी बात यह है कि एक साथ बड़ी भारी संख्या में सरकारी पदों पर युवाओं को रोजगार मिलेगा। राजे सरकार इससे पहले भी अपने कार्यकाल के चार साल में लाखों की संख्या में युवाओं को सरकारी नौकरी दे चुकी है। साथ ही निजी क्षेत्र में सरकार ने कई संगठनों, संस्थानों से एमओयू के तहत कौशल प्रशिक्षण दिलवाकर प्रदेश के 5 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया है। अब जल्द ही राजे सरकार प्रदेश के 40 से ज्यादा विभागों में रिक्त चल रहे करीब 1 लाख पदों पर युवाओं को रोजगार देने वाली है। राज्य सरकार ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है। Government Jobs

सरकार ने रिक्रूटमेंट बोर्ड, आयोग व एजेंसियों को अभ्यर्थना भिजवाने के निर्देश किए जारी Government Jobs

राजस्थान के मुख्य सचिव निहालचंद गोयल ने गुरूवार को शासन सचिवालय में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में 41 विभागों के लगभग 85 हजार 700 पदों के लिए विचारधीन भर्तियों पर अविलंब कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आगामी 15 दिवस के भीतर रिक्त पदों को भरने के लिए विभागों से अभ्यर्थना राजस्थान लोक सेवा आयोग, राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड एवं अन्य विभागीय रिक्रूटमेंट एजेंसियों को अभ्यर्थना भिजवाने के निर्देश दिए। जिसके बाद अब जल्द ही इन पदों पर भर्ती होने की प्रबल संभावना दिख रही है। Government Jobs

Read More: जानिए क्या है वसुन्धरा राजे के वायरल पोस्टर का सच ….

नई परीक्षाओं के आयोजन में आ रही कठिनाईयों को हल करने पर हुई चर्चा

मुख्य सचिव निहालचंद गोयल ने राज्य सरकार के विभिन्न रिक्त पदों पर भर्ती में आ रही समस्याओं और कठिनाईयों के सम्बंध में सम्बंधित विभागों के उच्चाधिकारियों से विस्तार में चर्चा की। बैठक में नई परीक्षाओं के आयोजन में आ रही कठिनाईयों के बारे में विस्तृत रूप से विचार-विमर्श कर उन्हें दूर करने पर भी चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने कहा कि विभाग नवीन रोस्टर के अनुसार जो अभ्यर्थना संशोधित की जानी है, उन्हें आगामी एक सप्ताह में राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड को भिजवाया जाए। Government Jobs

भर्ती प्रक्रिया को प्राथमिकता से पूर्ण करने के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करें: मुख्य सचिव

बैठक में मुख्य सचिव निहालचन्द गोयल ने रजिस्ट्रार, स्वास्थ्य विश्वविद्यालय को भी नई भर्ती के सम्बंध अतिशीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को प्राथमिकता से पूर्ण करने के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करें और नई परीक्षाओं के आयोजन में आ रही कठिनाईयों को भी दूर करें। बैठक में सम्बंधित विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव, सचिव, राजस्थान लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड के अध्यक्ष सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे थे। गौरतलब है कि प्रदेश में बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार सरकारी नौकरी की तलाश में हैं ऐसे में वसुंधरा राजे सरकार का यह तोहफा उनके लिए बड़ी राहत और करियर को नई राह देने वाला होगा।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here