40.00 डिग्री तापमान ,1 लाख लोग ,बाड़मेर में पीएम मोदी की यह रैली में भारी जन समर्थन किस तरफ इशारा कर रहा है ?

0
1153

कल राजस्थान में पीएम मोदी की रैली में इतना बड़ा जन समर्थन देख के हर कोई यही बोलेगा की अबकी बार मोदी सरकार यह हम नहीं बोल रहे है बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कल की नागौर और बाड़मेर की रैली में ऐसा देख के लगा की लोग इस बार बिना बोले मोदी सरकार बनाने जा रहे है और लग रहा है की लोगो ने अपना मन बना लिया है की वो बिना बोले मोदी सरकार बनाने जा रहे है आपको लग रहा होगा ऐसा हम क्यों कह रह है आइये जानते जैसा की हम जानते है की 21 January यानी Sunday को बाड़मेर का तापमान 40 डिग्री मापा गया ! और करीब 1 लाख से ज्यादा लोगो पीएम नरेंद्र मोदी को सुनने आये थे यही इशारा कर रहा है की लोगो में मोदी का क्रेज़ 2014 से ज्यादा है

चलिए जानते है मोदी जी के रैली का मुख्य अंश :

आज देश को विश्वास है कि मोदी खुद पर वार झेल सकता है, अपना राजनीतिक भविष्य दांव पर लगा सकता है, लेकिन देश को कभी झुकने नहीं दे सकता, देश को कभी कमजोर नहीं होने दे सकता:

मैं विशेषतौर पर पहली बार वोट डाल रहे साथियों से कहना चाहता हूं, कि नया भारत आप बनाने वाले हैं।

ये आपके मिजाज वाला भारत होगा, जैसा भारत आप 21वीं सदी में देखना चाहते हैं, आपका वोट उसके लिए होगा:

स्वतंत्रता के बाद के दशकों में कांग्रेस पर देश ने बहुत भरोसा किया था।

लेकिन पाँच दशकों से ज्यादा का समय कांग्रेस ने एक परिवार की सेवा में लगा दिया।

इस दौरान देश के सामर्थ्य के साथ, देश के संसाधनों के साथ न्याय नहीं हुआ

हमारे साथ आजाद हुए देश हमसे कहीं आगे निकल गए लेकिन हम विकास की उस स्थिति में नहीं पहुंचे, जहां पहुंचना चाहिए था।

इसलिए जब 2014 में आपने मुझे एक नया भारत बनाने का आदेश दिया, तो बिना एक पल गंवाए मैं देश सेवा के अपने मिशन में जुट गया

हमने गरीबी के खिलाफ, गंदगी के खिलाफ, बीमारी के खिलाफ, अशिक्षा के खिलाफ, भ्रष्टाचार-कालेधन के खिलाफ और आतंकवाद के खिलाफ जमकर लड़ाई लड़ी है।

हम देशवासियों के संगठित प्रयासों का ही नतीजा है कि इन सभी लड़ाइयों में भारत को जीत हासिल हो रही है

भाजपा सरकार ने स्किल, स्पीड और स्केल को अपने काम करने के तरीके का आधार बनाया।

यानि काम ऐसा हो जो तेज गति से, बहुत बड़े पैमाने पर हो और पूरी कुशलता से किया जाए

हर रोज प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत लगभग 70 हजार बहनों-बेटियों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिल रहे हैं।

हर रोज सौभाग्य योजना के तहत लगभग 50 हजार घरों को बिजली कनेक्शन दिए जा रहे हैं।

हर रोज जन धन योजना के तहत 2 लाख से ज्यादा गरीबों के बैंक अकाउंट खुले हैं:

हर रोज मुद्रा योजना के तहत 1 लाख से अधिक उद्यमियों को बिना बैंक गारंटी लोन दिए गए हैं।

हर रोज प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 11 हजार से अधिक घर बन रहे हैं और उसकी चाबी सौंपी जा रही है।

हर रोज स्वच्छ भारत मिशन के तहत 60 हजार से अधिक शौचालयों का निर्माण हो रहा है:

र रोज आयुष्मान भारत योजना के तहत 9 से 10 हजार से अधिक लोगों का मुफ्त इलाज हो रहा है।

हर रोज प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से करीब-करीब एक लाख 5 हजार लोगों को लाभ मिल रहा है

कांग्रेस में ईमानदारी होती, देश के लिए कुछ करने का जज्बा होता, तो वो सत्ता के इतने वर्षों में बहुत कुछ कर सकती थी।

लेकिन उसने वोटबैंक की राजनीति की, सत्ता को अपनी तिजोरी भरने का माध्यम बनाया और लोगों से झूठ बोलकर उन्हें धोखा दिया

यहां राजस्थान में किसी ने यहां कहा था कि 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ कर दूंगा?

कर्ज माफ हुआ क्या?

लेकिन बताया तो यही जा रहा है कि राजस्थान में किसानों का कर्ज माफ हो गया:

देश से पिछले सात दशकों से ये लोग ऐसा ही झूठ बोलते आए हैं।

इनकी केवल तीन ही सच्चाइयां हैं- नामदार परिवार, भ्रष्टाचार और झूठे वादों की भरमार।

इसके अलावा कुछ नहीं:

जिन किसानों को कांग्रेस ने ठगा, आज उनके साथ क्या सलूक हो रहा है?

आज जब वो हिसाब मांग रहे हैं तो कांग्रेस के मंत्री किसानों का गिरेबान पकड़कर उनको गालियां दे रहे हैं।

यहां पड़ोस में, बरान में ही किसानों पर यूरिया के लिए लाठियां चली थीं

देश में करोड़ों किसान परिवारों को पीएम किसान योजना के तहत पहली और दूसरी किश्त के पैसे खाते में मिल चुके हैं।

राजस्थान के भी 50 लाख से अधिक परिवारों को ये मदद मिलनी तय हुई है।

लेकिन कांग्रेस की सरकार सारे किसानों के नाम देने में आनाकानी कर रही

कांग्रेस ने आपसे वोट तो लिया लेकिन आपके राजस्थान के खाते का पानी पाकिस्तान को पिलाती रही।

आप प्यासे रहे, कांग्रेस पाकिस्तान की प्यास बुझाने की चिंता करती रही

अगर कांग्रेस ने दशकों पहले सिंधुजल संधि के मुताबिक, हमारे हिस्से का पानी ही रोक लिया होता तो आज राजस्थान में भी पानी की किल्लत नहीं होतीं:

आपका चौकीदार देश की रक्षा के साथ-साथ, हमारे वीर-वीरांगनाओं के संस्कारों की रक्षा में भी जुटा है।

वरना कांग्रेस ने तो उन्हें इतिहास से मिटाने की भी पूरी तैयारी कर ली थी।

आपका ये चौकीदार ऐसा नहीं होने दे सकता।

इसी सोच के साथ महाराणा प्रताप के नाम पर डाक टिकट जारी किया गया

सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों को 10% आरक्षण की मांग दशकों से चल रही थी।

समाज को बांटने में लगी कांग्रेस ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया।

जबकि बिना किसी शोर-शराबे के, बिना किसी का हक छीने, चौकीदार की सरकार ने ये फैसला भी लागू करवाया

मां भारती में आस्था रखने वाली संतानों के लिए नागरिकता संशोधन कानून पास करवाने का प्रयास भी आपके इस चौकीदार ने किया:

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here