किसान आंदोलन के कारण रेलवे और यात्रियों को परेशानियां, 4 और त्यौहार स्पेशल ट्रेनें की रद्द

    0
    481

    जयपुर। पड़ोसी राज्य पंजाब में चले रहे किसान आंदोलन के कारण एक के बाद एक ट्रेन को रद्द करने का सिलसिला लगातार जारी है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने मंगलवार और बुधवार को चलने वाली त्यौहार स्पेशल 4 और ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं 2 ट्रेनों को आंशिक रद्द किया गया है तो एक का मार्ग बदला गया है। पंजाब में किसानों के और राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन के कारण ट्रेन सेवायें गड़बड़ाई हुई है। इससे आम यात्रियों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

    रेलवे और यात्रियों को परेशानियां
    उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे ने चार ट्रेनों को 10 और 11 नवंबर को रद्द कर दिया है। आंदोलन के कारण रेलवे और यात्रियों को बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। त्यौहारी सीजन होने के कारण लोगों को ज्यादा परेशानियां हो रही हैं। इससे पहले भी आंदोलन के कारण ट्रेनों को रद्द और डाइवर्ट किया जा चुका है।

    इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
    1. 02422- जम्मूतवी-अजमेर प्रतिदिन – 10 नंवबर को
    2. 02421- अजमेर-जम्मूतवी प्रतिदिन – 11 नवंबर को
    3. 04888- बाड़मेर-ऋषिकेश प्रतिदिन – 10 नवंबर को
    4. 04887- ऋषिकेश-बाड़मेर प्रतिदिन – 11 नवंबर को

    मार्ग परिवर्तित रेलसेवायें
    गाड़ी संख्या 05910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ ट्रेन 10 नवंबर को लालगढ़ से चलेगी। यह रेल सेवा परिवर्तित मार्ग वाया हनुमानगढ़-सादुलपुर- हिसार-भिवानी और रोहतक होकर चलेगी।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here