राजस्थान में कोरोना बेकाबू : 2121 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए, 15 लोगों की मौत

    0
    590

    जयपुर। राजस्थान में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे है। प्रदेश से कोरोना के 2121 मामले सामने आए। इनमें जयपुर में 469, जोधपुर में 292, अलवर में 196, बीकानेर में 155, भीलवाड़ा में 151, अजमेर में 146, उदयपुर में 145, सीकर में 85, कोटा में 55, गंगानगर में 54, भरतपुर और बाड़मेर में 36-36, झुंझुनू, हनुमानगढ़ और चूरू में 29-29, धौलपुर में 25, पाली और डूंगरपुर में 22-22, जैसलमेर में 21, करौली और चित्तौड़गढ़ में 15-15, नागौर में 14, बांसवाड़ा में 13, झालावाड़ और जालौर में 11-11, राजसमंद में 10, टोंक और सवाई माधोपुर में 8-8, सिरोही और दौसा में 7-7, प्रतापगढ़ में 3, बूंदी और बारां में 1-1 संक्रमित मिले।

    15 लोगों की मौत
    जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 148316 पर पहुंचा। वहीं, 15 लोगों की मौत हो गई। इनमें अजमेर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, चूरू, गंगानगर, जयपुर, जालौर, जोधपुर, कोटा, पाली, सीकर और उदयपुर में 1-1 की मौत हो गई। जिसके बाद कुल मौत का आंकड़ा 1574 पर पहुंच गया।

    देश में कोरोना संक्रमण के 72,049 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 67,57,131 हुई
    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 67,57,131 हो गई, जबकि 986 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,04,555 हो गई। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.55 फीसदी है। आंकड़ों के अनुसार, देश में 9,07,883 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 13.44 फीसदी है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार छह अक्टूबर तक 8,22,71,654 नमूनों की जांच हुई है और इनमें से मंगलवार को 11,99,857 नमूनों की जांच हुई। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितम्बर को 40 लाख, 15 सितम्बर को 50 लाख के पार चले गए थे।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here