राजस्थान में आज 78 नए केस सामने आए, कोरोना पॉजिटव के मामले 12700 के पार

    0
    537

    जयपुर। राजस्थान में सोमवार को कोरोना के 78 नए मामले सामने आए। इनमें जयपुर में सबसे ज्यादा 29 संक्रमित मिले। वहीं, झुंझुनू में 18, अलवर में 9, श्रीगंगानगर में 5, सवाई माधोपुर में 5, अजमेर में 4, भरतपुर और कोटा में 2-2, दौसा, नागौर, टोंक और उदयपुर में 1-1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 12772 पहुंच गया। वहीं, राज्य में बाहर से आए 2 व्यक्तियों की मौत हो गई। जिसके बाद मौत का कुल आंकड़ा 294 पहुंच गया।

    इससे पहले राजस्थान में रविवार को कोरोना के 293 नए पॉजिटिव केस सामने आए। इनमें भरतपुर में 61, धौलपुर में 44, जोधपुर में 30, जयपुर में 27, सिरोही में 19, पाली और नागौर में 14-14, सीकर और अलवर में 12-12, बाड़मेर में 11, अजमेर और बीकानेर में 9-9, झुंझुनू और दौसा में 4-4, उदयपुर, करौली, भीलवाड़ा और सवाई माधोपुर में 3-3, हनुमानगढ़, चूरू और चित्तौड़गढ़ में 2-2, कोटा में 1 पॉजिटिव मिला। वहीं, राज्य के बाहर से आए 4 लोग भी संक्रमित मिले। साथ ही 10 लोगों की मौत भी हो गई। इनमें जयपुर में 6, भरतपुर में 2, गंगानगर और पाली में 1-1 की मौत हुई।

    कोरोना सैंपल की 6 दिन में नहीं आई रिपोर्ट
    जयपुर में कोरोना सैंपल की रिपोर्ट पांच से छह दिन तक भी नहीं मिलने से लोगों को परेशानी हो रही है। ऐसा ही एक मामला आया है महावीर नगर का। यहां दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन के पास यूनिक सांगी अपार्टमेंट में एक परिवार के दो लोग पॉजिटिव आए। चिकित्सा विभाग की टीम आई और 11 जून को सुबह करीब 10 बजे 9 लोगों के सैंपल ले गई। परिजन ने भी सावधानी रखी और घर के ही अंदर रहे। महज 8 घंटे में रिपोर्ट देने का दम भरने वाले विभाग ने दो दिन तक रिपोर्ट नहीं बताई तो परिजन परेशान हो गए। 14 जून को परिजनों ने एप्रोच लगाकर रिपोर्ट पूछी तो उन्हें फोन पर ही निगेटिव होने की जानकारी दी गई। अभी तक विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here