कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन: प्रदेश के 7 जिलों में बनाए 19 सेंटर

    0
    291

    जयपुर। प्रदेश में आज शनिवार से कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का ड्राई रन शुरू हो गया है। इसके लिए प्रदेश के 7 जिलों में 19 सेंटर्स स्थापित किए गए हैं। जयपुर में 4, भीलवाड़ा में 2, करौली में 2, अजमेर में 2, बांसवाड़ा में 4, जोधपुर में 2 और बीकानेर में 3 सेंटर्स पर ड्राई रन बनाए जाएंगे। जयपुर से सभी जिला स्तर पर कोरोना वैक्सीन के वाइल रखने के लिए फ्रीजर सेंटर बनाए जा चुके हैं। हर शहर, जिला मुख्यालय पर वैक्सीन लगाई जाएगी. मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पतालों में वैक्सीनेशन का काम होगा।

    35 मिनट की होगी प्रक्रिया
    स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के लिए सभी सेंटर्स पर वेटिंग रूम, वैक्सीन रूम और ऑब्जर्वेशन रूम की व्यवस्था की है। इसके लिए हर सेंटर पर 25-25 हेल्थ वर्कर को बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक, एक व्यक्ति पर वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया 35 मिनट में होगी पूरी। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, ड्राई रन के जरिए कमियों और खामियों को तलाशने पर फोकस होगा। हर सेंटर के लिए संस्थान प्रभारी, जिलास्तरीय अधिकारी, सुपरवाइजर, वैक्सीनेशन अधिकारी, वैक्सीनेटर, मोबलाईजर तैनात होंगे. जिला अधिकारी निरीक्षण के बाद रिपोर्ट शासक को भेजेंगे।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here