राजस्थान की महिलाओं को मिला सम्मानजनक जीवन, इस योजना से मिले 15 लाख से ज्यादा मुफ्त गैस कनेक्शन

1
1689
vasundhara raje

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान हर क्षेत्र में प्रगति की ओर अग्रसर हो रहा हैं। योजनाएं चाहे राजस्थान सरकार की हो या केंद्र सरकार की, मुख्यमंत्री राजे सभी योजनाओं और कार्यक्रमों का लाभ प्रदेश की जनता तक पहुंचाने की हरसंभव कोशिश करती हैं। ऐसे में राजस्थान देश के अग्रणी राज्यों की श्रेणी में प्रथम पंक्ती में खड़ा हो जाता हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की भी सफल क्रियान्विति में भी राजस्थान देश के कई विकसित राज्यों के मुकाबले आगे खड़ा रहा हैं।

चूरु की महिलाओं को मिले 55 हजार से ज्यादा गैस कनेक्शन

1 मई 2016 को प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से शुरू की गई प्रधानमंत्री उज्जवला योजना को एक साल पूरा हो चुका है। इस दौरान चूरू जिले में एक साल में 55 हजार 146 महिलाओं को मुफ्त एलपीजी गैस कनेक्शन से जोड़ा गया है। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने प्रधानमंत्री मोदी की इस महत्वकांक्षी योजना से समूचे प्रदेश को लाभ पहुंचाया हैं। मुख्यमंत्री राजे ने प्रदेश में लाखों घरेलू गैस कनेक्शन निशुल्क प्रदान किए हैं। इनमें वो हिस्से भी शामिल हैं जहां घर की महिलाएं ईंधन के लिए जंगलों की कटाई करती हैं और वन क्षेत्रों में विचरण कर रहे हैं।

vasundhara raje

जरूरतमंदों को मिले गैस कनेक्शन

सामाजिक, आर्थिक जनगणना के अनुसार चूरू में 1 लाख 10 हजार 500 लोगों को कनेक्शन देने के लिए चिन्हित किया गया, जिनमें से 64 हजार 857 लोगों ने ही आवेदन किया। जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि जिन 55 हजार महिलाओं को निशुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन मुहैया कराया गया है उनके पास अब तक एलपीजी की कोई सुविधा नहीं थी। यह सबसे अधिक जरूरतमंद थे।

15 लाख लोगों को मिला गैस कनैक्शन

राजस्थान में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 15 लाख गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को घरेलू गैस कनेक्शन जारी किए गए हैं। इस योजना में राजस्थान में देश में पांचवे स्थान पर हैं। केंद्रीय पेट्रोलिय मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में इस योजना के तहत एक करोड़ 85 लाख परिवारों को गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं।  जबकि इस वित्तीय वर्ष में डेढ करोड़ एल.पी.जी. कनैक्शन देने का लक्ष्य तय किया गया था। यह योजना इस  समय देश के 35 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के 639 जिलों में चल रही हैं।

1 COMMENT

  1. Namaest sar ham jaisalmer jile h or hamare pariwar me 3 Rasen card usme kisi bhi sadhesy ka name nhi aaya es ujala yojna me kq ki jab 2011 me he sarve very thi usme sarve ke karmchareyo ne gafla ki

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here