घाटी में 1 दिन में 13 आतंकी ढेर, बीकानेर के हेतराम समेत 3 जवान शहीद

    0
    957
    Terrorists in Kashmir

    भारतीय सुरक्षा बलों ने रविवार को दक्षिण कश्मीर में बड़ी कार्रवाई करते हुए आतंकियों के खिलाफ 7 साल का सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया। सुरक्षाबलों ने एक दिन में हुई 3 मुठभेड़ों में 13 आतंकी मारे गिराए और एक को जिंदा पकड़ा है। मारे गए आतंकी स्थानीय निवासी थे और सभी को उनके रिश्तेदारों ने पहचान लिया है। आतंकियों से लोहा लेते हुए राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ निवासी हेतराम, पंजाब के जवान अरविंदर कुमार समेत 3 सैनिक भी शहीद हो गए। मुठभेड़ के दौरान स्थानीय नागरिकों ने सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी की। इस दौरान क्रॉस फायरिंग में फंसकर 4 स्थानीय लोगों की मौत हो गई। शोपियां, अनंतनाग, कुलगाम व पुलवामा में लोग सड़कों पर उतर आए। जानकारी के अनुसार, झड़पों में जवानों समेत 90 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। Terrorists in Kashmir

    सेना लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या करने वाले 2 आतंकी भी मारे गए

    सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पिछले साल मई में छुट्टी पर घर गए भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट उमर फयाज की हत्या करने में शामिल 2 आतंकियों को भी मार गिराया। सेना की 15वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने इसे हाल के समय में सबसे बड़ा अभियान करार दिया और कहा कि लेफ्टिनेंट उमर फयाज का बदला ले लिया गया है। मारे गये आतंकियों में इश्फाक मलिक और रईस ठोकर शामिल हैं, जो लेफ्टिनेंट फयाज की हत्या के लिए जिम्मेदार थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना पर शनिवार रात अनंतनाग के पेठ दियालगाम, शोपियां के काचदूरा और द्रागाद में एकसाथ तलाशी अभियान चलाया गया। दियालगाम में रविवार तड़के हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, जबकि दूसरे ने आत्मसमर्पण कर दिया। द्रागाद में 7 और काचदूरा में 4 आतंकवादी मारे गए। काचदूरा में ही 3 जवान शहीद हुए और 3 नागरिक मारे गए। चाैथे नागरिक की मौत द्रागाद में हुई। वह उस मकान का मालिक था जिसमें आतंकी छिपे थे। वह आतंकियों के साथ ही मारा गया। Terrorists in Kashmir

    Terrorists in Kashmir

    Read More: राजे के प्रयासों से यमुना के पानी पर सहमति, चुरू, सीकर और झुंझुनूं की पेयजल समस्या होगी दूर

    जवानों पर पत्थर फेंकने बंद नहीं किए तो अब आक्रामक उपाय अपनाएगी सेना

    जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा कि कश्मीर घाटी में आतंकवादी समूहों के खिलाफ यह सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक है। अभियान के दौरान प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया तो सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। डीजीपी वैद्य ने बताया कि दियालगाम मुठभेड़ के दौरान एसएसपी ने एक आतंकवादी को आत्मसमर्पण करने के लिए राजी करने की हर कोशिश की।  एसएसपी ने आतंकवादी के परिजन को फोन किया। उन्होंने 30 मिनट तक बात की, ताकि उसे आत्मसमर्पण करने के लिए राजी किया जा सके। लेकिन, आतंकवादी ने अपने परिजनों की सलाह नहीं मानी और पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में वह आतंकी मारा गया, जबकि उसका साथी पकड़ा गया। मारे गए आतंकवादी की पहचान रौफ खांडे के रूप में हुई है। सीआरपीएफ के आईजी जुल्फीकार हसन ने कहा कि यदि आतंकवाद निरोधक अभियानों में जवानों पर पत्थर फेंकने बंद नहीं किए तो हमें सभी आक्रामक उपाय करने होंगे।

    पाकिस्तानी सैनिकों ने रविवार को नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का किया उल्लंघन Terrorists in Kashmir

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तान के सैनिकों ने रविवार को नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सैनिकों ने अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर मोर्टार के गोले दागे और फायरिंग की। भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोपहर करीब एक बजे से आधे घंटे तक दोनों तरफ से फायरिंग होती रही। पिछले एक हफ्ते के दौरान यह दूसरा मौका है जब पाकिस्तानी सैनिकों ने इलाके में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया है। मुठभेड़ों के बाद कश्मीर घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा पर रोक लगा दी गई। वहीं, अलगाववादियों ने 2 दिन की हड़ताल का आह्वान किया। इस बीच, हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी, मीरवाइज उमर फारुक और यासिन मलिक को नजरबंद कर दिया गया है। Terrorists in Kashmir

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here