तूफान व अंधड़ से जोधपुर डिस्कॉम को 100 करोड़ का नुकसान, 800 गांव अंधेरे में डूबे

0
161

जयपर। राजस्थान में बीते कुछ दिनों से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ से कई जिलों में तूफान और अंधड़ से काफी नुकसान हुआ है। जोधपुर डिस्कॉम के अधीन आने वाले पश्चिमी राजस्थान के दस जिलों में शुरुआती तौर पर 90 से 100 करोड़ रुपए का नुकसान होने का आकलन किया गया हैं। तूफान के दौरान 80 से 90 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली हवा ने 47 हजार बिजली के पोल उखाड़े और क्षतिग्रस्त कर दिए। इससे बिजली की ट्रांसमिशन लाइनों और ट्रांसफार्मर को नुकसार हुआ है। तूफानी बारिश व तेज हवा ने विभिन्न श्रेणी के 47 हजार विद्युत पोल उखाड़ दिए।

800 से ज्यादा गांव में अंधेरा छाया
अब भी 800 से ज्यादा गांव ऐसे है, जहां पर गत तीन दिन से बिजली सप्लाई बंद है और अंधेरा छाया हुआ हैं। जोधपुर डिस्कॉम की टीमों ने अब तक 2183 गांवों में बिजली सप्लाई बहाल कर दी हैं। जोधपुर डिस्कॉम के एमडी प्रमोद टाक का कहना है कि सभी जिलों में टीमें युद्ध स्तर पर बिजली सप्लाई रिस्टोर करने में जुटी हुई हैं।

डिस्कॉम की ये संपत्तियां क्षतिग्रस्त
33 केवी पोल :1293 क्षतिग्रस्त, 809 बदले
11 केवी पोल : 35119 क्षतिग्रस्त, 12487 बदले
एलटी लाइन : 10864 क्षतिग्रस्त, 4430 बदले
डीपी : 47276 क्षतिग्रस्त, 17726 नए रिेपेयर
पावर ट्रांसफार्मर : 2195, सिर्फ 25 ही बदले
गांव प्रभावित : 2983 में सप्लाई बंद रही, 2183 में बिजली आपूर्ति बहाल