आपका विश्वास, हमारा प्रयास, इतिहास रचेगा राजस्थान: मुख्यमंत्री

0
1040
Rajasthan Vasundhara Raje

राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि अब राजस्थान इतिहास रचने की तैयारी में है। यह इतिहास जनता के विश्वास और हमारे प्रयासों से नए राजस्थान की रचना के साथ बनेगा क्योंकि हमने हर निर्णय में जनता को शामिल किया है और उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरे हैं। मुख्यमंत्री राजे ने डूंगरपुर जिले के धम्बोला में जनसमूह को संबोधित करते हुए यह बात क​ही। उन्होंने कहा कि हमने साढ़े चार साल में दिन में 18-18 घंटे कार्य कर राजस्थान को यहां तक पहुंचाया है। हमने जो भी कार्य किए हैं, वो जनता से पूछकर, उनकी राय और अपेक्षाओं को निर्णयों में शामिल कर लिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी क्षेत्र के 39 ब्लॉक्स में गोविन्द गुरू के नाम से सामुदायिक भवनों का निर्माण भी किया जाएगा। Rajasthan Vasundhara Raje

विश्व आदिवासी कल्याण दिवस पहली बार धूम-धाम से मनाये जाने की घोषणा की Rajasthan Vasundhara Raje

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि 9 अगस्त को टीएसपी एवं सहरिया क्षेत्र में विश्व आदिवासी कल्याण दिवस पहली बार धूम-धाम और जोर-शोर से मनाया जाएगा, जिसमें दिनभर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं एवं आदिवासी खेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जिला कलक्टर को इस दिन स्थानीय अवकाश घोषित करने के भी निर्देश दिए। इस दिन के आयोजन में जिला स्तर पर जनजातीय प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा एवं छात्रावास के बच्चों के लिए खेलकूद की प्रतियोगिताओं, वाद-विवाद, नृत्य, रस्साकशी, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मुख्य समारोह प्रतापगढ़ में आयोजित किया जाएगा। Rajasthan Vasundhara Raje

मेवाड़ भील कोर का गठन, बीपीएल को 50 यूनिट निःशुल्क बिजली

मुख्यमंत्री राजे ने कहा कि हमने मेवाड़ भील कोर के गठन की घोषणा की थी। इस पर अमल करते हुए 623 पदों पर भर्ती जारी है। महाराणा प्रताप बटालियन की तरह ही मेवाड़ भील कोर बटालियन का गठन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 21 करोड़ रुपए की लागत से भीखाभाई कैनाल-11 को 2019 तक पूरा करा दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि हमने 1 अगस्त को आदेश जारी किए हैं जिसके माध्यम से टीएसपी क्षेत्र के सभी बीपीएल परिवारों को 50 यूनिट तक की बिजली निःशुल्क मिलेगी तथा 1 अप्रेल से मांगते ही कृषि कनेक्शन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। Rajasthan Vasundhara Raje

पर्यटन का बड़ा आकर्षण केन्द्र एवं क्षेत्र का गौरव साबित होगा गोविन्द गुरू सेतु

Read More: Rajasthan Gaurav Yatra- not a part of election campaign; clarifies CM Vasundhara Raje

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने घोषणा करते हुए कहा कि चिखली-आनंदपुरी सड़क पर संगमेश्वर में लगभग सौ करोड़ रुपए की लागत से हाईलेवल ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। यह ब्रिज बनने के बाद क्षेत्र में पर्यटन का बडा आकर्षण केन्द्र एवं क्षेत्र का गौरव साबित होगा। आदिवासी क्षेत्र में बनने वाले इस सेतु को देखने के लिए लोग परिवार सहित यहां पहुंचेंगे और सेल्फी खिंचाएंगे जैसे आज कोटा का हैंगिंग ब्रिज देखने पहुंचते हैं, ऐसा ब्रिज बॉम्बे या विदेशों में ही दिखाई देता है। मुख्यमंत्री ने जनसमूह के हाथ खड़े करवाकर इस सेतु का नाम गोविन्द गुरू सेतु रखने में सहमति मांगी और जवाब हां में मिलने पर इसका नाम गोविन्द गुरू सेतु रखे जाने की घोषणा की। Rajasthan Vasundhara Raje

डूंगरपुर में 145 करोड़ रुपए के कार्यों का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास Rajasthan Vasundhara Raje

मुख्यमंत्री राजे ने सोमवार को डूंगरपुर जिले के धम्बोला में मंच से 145 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने चौरासी विधानसभा क्षेत्र में 2 करोड़ 60 लाख की लागत से बने सरथुना कन्या छात्रावास, 17 करोड़ रुपए की लागत से बने वारंदा लघु सिंचाई योजना और 2 करोड़ 85 लाख रुपए की लागत से बने देवगांव एनिकट का उद्घाटन किया। उन्होंने 99 करोड़ 17 लाख रुपए की लागत से बनने वाले चिखली में माही नदी पर हाई लेवल ब्रिज, 4 करोड़ 49 लाख लागत के कालूसेडा एनिकट, 3 करोड़ 50 लाख लागत के झौंथरी कन्या छात्रावास का शिलान्यास किया। उन्होंने 2 करोड़ लागत के पंचकुण्डी एनिकट, 4 करोड़ 74 लाख लागत के पीठ-सीमलवाड़ा पेयजल पुर्नगठन योजना, 9 करोड़ की लागत से बनने वाले आईटीआई भवन का शिलान्यास भी किया। Rajasthan Vasundhara Raje

प्रदेश में 86 हजार शिक्षकों की भर्ती जल्द ही पूरी होगी

सीएम राजे ने कहा कि राज्य में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी। चार माह में राज्य में 86 हजार शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान आज शिक्षा के मामले में 26 से दूसरे पायदान पर आ गया है और इसे आने वाले समय में प्रथम स्थान पर लेकर आएंगे। मुख्यमंत्री ने यहां सभा स्थल पर लगाई गई क्षेत्र की विकास प्रदर्शन का अवलोकन किया एवं बनने वाले हाई लेवल ब्रिज के मॉडल को देखा। राजे ने विकास प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए इसे एक अच्छा प्रयास बताया।

विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से किया संवाद

मुख्यमंत्री जनसभा के बाद क्षेत्र के लोगों से मुलाकात करने उनके बीच गईं और लोगों से रूबरू होकर बात की। उन्होंने इस मौके पर ऋण माफी प्रमाण पत्र, 6 छात्राओं को स्कूटी, राजश्री योजना से लाभान्वित को चैक, प्रमाण पत्र, पात्र महिलाओं को उज्जवला गैस कनेक्शन वितरित किए एवं लाभार्थियों से संवाद भी किया। सीएम राजे ने संबोधन के दौरान विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले आदिवासी युवक हरीश डामोर को मंच पर बुलाया और उनके पिता का हालचाल पूछा। हरीश के पिता का भामाशाह स्वाथ्य बीमा योजना के अन्तर्गत 70 हजार रूपए के व्यय से एक नामचीन अस्पताल में निःशुल्क इलाज हुआ है। सीएम राजे ने पाण्डाल स्थल पर आदिवासी समाज के साधु संतों का शॉल ओढ़ाकर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया एवं आशीर्वाद लिया। इस मौके पर आदिवासी लोक भजन गायकों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी। Rajasthan Vasundhara Raje

सीएम का जगह-जगह स्वागत, राजे ने गौशाला में गायों को गुण-चारा खिलाया Rajasthan Vasundhara Raje

मुख्यमंत्री राजे ने सोमवार को डूंगरपुर के उदय विलास से ग्राम पंचायत बोरी, कलाल गढा, काकरादरा, महुडी, गैंजी, पाड़ली गुजरेश्वर, झोथरी, करावाड़ा होते हुए धम्बोला की आमसभा में पहुंचीं। इस दौरान रास्ते में जगह-जगह जनसमूहों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने लोगों से संवाद कर उनके ग्राम में किए गए विकास कार्यों की सरपंच से जानकारी लेकर समीक्षा की। उन्होंने लोगों की समस्याओं पर समाधान के निर्देश भी दिए। सीएम राजे ने रास्ते में भण्डारिया गौशाला में गायों को गुण एवं चारा खिलाया। उन्होंने गोशाला संचालकों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि आप अच्छा काम कर रहे हैं, आपको इस पुण्य कार्य का फल जरूर मिलेगा।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here