आज से बदलेगा मौसम, 4 जून तक तेज आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट

    0
    135

    जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने बारिश के साथ तेज आंधी और तूफान का अलर्ट जारी किया है। बीते दिन राजधनी जयपुर में काले बादल छाए रहे और शाम तक मौसम एकदम ठंडा हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में कई इलाकों में आज भी बादल गरजने के साथ तेज बारिश होने के आसार हैं। अभी भी पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है, जिसके चलते उत्तर पूर्वी राजस्थान के सीकर, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर और दौसा में बादल गरजने के साथ तेज हवाएं चल रही हैं। साथ ही कुछ इलाकों में बारिश भी हो रही है।

    4 जून तक आंधी-तूफान और बारिश
    मौसम विभाग ने कहा है कि आगामी दिनों में भी मौसम ऐसे ही सुहाना रहने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक, 4 जून तक राजस्थान में इसी तरह तेज हवाएं, आंधी-तूफान और बारिश का दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी जयपुर के साथ राज्य के संभागों में तेज बारिश आने के आंशका है। बीते 24 घंटों में हनुमानगढ़ और गंगानगर में तेज बारिश हुई। इसके अलावा सीकर, जयपुर, अलवर, टोंक और झुंझुनू में भी बारिश दर्ज की गई।

    बादल गरजने के साथ चली तेज हवाएं
    राजस्थान में अभी भी पश्चिमी विक्षोभ का असर बना हुआ है, जिसके चलते उत्तर पूर्वी राजस्थान के सीकर, अलवर, गंगानगर, हनुमानगढ़, जयपुर और दौसा में बादल गरजने के साथ तेज हवाएं चल रही हैं। साथ ही कुछ इलाकों में बारिश भी हो रही है। राज्य के ज्यादातर इलाकों में पिछले कुछ दिनों से जमकर बादल बरस रहे हैं।