Weather update : राजस्थान में आंधी, बरसात और ओलावृष्टि का अलर्ट

    0
    380

    जयपुर। राजस्थान में दो दिन शुष्क रहा मौसम अब फिर बदल गया है। नया पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से आगामी दिनों में प्रदेश के शेखावाटी सहित ज्यादातर इलाकों में फिर से आंधी और बरसात होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 11 से 13 मई तक विक्षोभ ज्यादा सक्रिय रहेगा। इस दौरान प्रदेश के कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दक्षिण पश्चिम राजस्थान व आसपास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है जिसका विस्तार सतह से 0.9 किमी ऊपर तक है। एक नया पश्चिमी विक्षोभ द्रोणिका के रूप में सतह से 3.1 व 5.8 किमी के बीच अपनी धुरी के साथ स्थित है।

    इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट
    मौसम विभाग के अनुसार इस तंत्र के प्रभाव से आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य के कुछ भागों में आंधी व बरसात की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। जिसका सबसे ज्यादा असर 11 से 13 मई तक रहेगा। 11 मई को बीकानेर, जोधपुर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तीव्र मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ 40 से 50 किमी रफ्तार से आंधी तथा कहीं कहीं ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं 12 मई को बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं तीव्र मेघ गर्जन/ वज्रपात के साथ तेज अंधड़ की संभावना है। 13 मई को बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन व बिजली चमकने के साथ अचानक तेज हवाओं का झोंका चलने की संभावना है।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here