राजस्थान में मानसून मेहरबान, 3 से 4 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

    0
    758

    जयपुर। राजस्थान में मानसून लगातार सक्रिय है। आज भी प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने भारी तथा सामान्य बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार करीब 3 से 4 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं 26 अन्य जिलों में मेघ गर्जना के साथ हल्की बारिश की संभावना है। प्रदेश में मानसून फिलहाल 10 जुलाई तक सक्रिय रहेगा। बारिश का दौर शुरू होने से कई इलाकों के तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है।

    इन जिलों में बारिश की संभावना
    मौसम विभाग के मुताबिक पिछले दो-तीन दिनों से प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून की मानसून की गतिविधियों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। मंगलवार को भी प्रदेश में मानसूनी गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। मंगलवार को अलवर, करौली, भरतपुर और धौलपुर में से 1-2 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, 26 जिलों में मेघ गर्जना और बारिश की संभावना है। इनमें अलवर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, झालावाड़, जयपुर, झुंझुनू, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर, चूरू, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, नागौर और हनुमानगढ़ में मौसम बदल सकता है।

    जयपुर में मौसम हुआ सुहावना
    राजधानी जयपुर में सोमवार को बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया था। बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से काफी राहत मिली थी। जयपुर में दोपहर बाद मौसम ने पलटा खाया और रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। सावन माह के पहले ही सोमवार को गिरी राहत की बूंदों से लोगों का तन-मन खिल उठा था। जयपुर में मंगलवार को भी सुबह से ही मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीं, प्रदेश के श्रीगंगानगर, बीकानेर और करौली जिले के हिंडौन कस्बे में भी सोमवार को मानसून के बादल बरसे। इससे इन इलाकों के तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई, जिससे लोगों को झुलसती गर्मी से राहत मिली।

    RESPONSES

    Please enter your comment!
    Please enter your name here