अब गांवों में एक छत के नीचे मिलेगी राशन, खाद-बीज से लेकर ई-सेवा केंद्र की सुविधाएं, राज्य सरकार ने की तैयारी

0
1483
village-market

राजस्थान सरकार सहकारिता के माध्यम से प्रदेश के दूर-दराज और ग्रामीण अंचलों में मिनी मार्केट खोलने जा रही है। मुख्यमंत्री राजे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को सभी सुविधाएं एक ही छत के नीचे मिल जाए इसके लिए प्रयास कर रही है। राज्य सरकार के इस प्रयास के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को यूटीलिटी शॉप, खाद-बीज पेस्टीसाइड्स शॉप, डेयरी पार्लर एवं आइसक्रीम शॉप, ई-सेवा केंद्र की सभी आवश्यक सुविधाएं आसानी से मिल सकेगी।

पंचायत समिति स्तर पर राज्य सरकार खोल रही है मिनी मार्केट

मेक इन इंडिया और मेक इन राजस्थान के मद्देनजर कॉनफेड के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में सहकार संग व्यापार योजना की अनुपालना ने नए मिनी सुपर मार्केट खोले जा रहे है। मिनी मार्केट खोलने के लिए राज्य सरकार ने अधिकारियों को क्रियान्विति के साथ 31 अक्टुबर तक रिपोर्ट भेजने के लिए निर्देश दिए है। राज्य सरकार ने मिनी सुपर मार्केट, यूटीलिटी शॉप, खाद-बीज, पेस्टीसाइड्स शॉप, मेडिकल शॉप, डेयरी पार्लर, आइसक्रीम शॉप, ई-सेवा केंद्र खोले जाने के लिए 31 जुलाई तक का समय तय किया है।

31 अक्टुबर तक भेजी जाएगी रिपोर्ट

राज्य सरकार ने मिनी मार्केट खोलने के लिए समितियों के चयन करने के लिए 31 सितंबर तक का समय निर्धारित किया है। इसके लिए लाइसेंस लेने, विधिक कार्यवाही पूर्ण करने एवं सॉफ्टवेयर तैयार कराकर सामान का व्यवस्था करना, मिनी सुपर मार्केट, यूटीलिटी शॉप, खाद-बीज पेस्टीसाइड्स शॉप, डेयरी पार्लर,आइसक्रीम शॉप, ई-सेवा केंद्र खोले जाने के लिए की जाने वाली कार्रवाई प्रारंभ कर पूर्ण क्रियान्विति रिपोर्ट 31 अक्टूबर तक भिजवाने को कहा गया है।

पहले चरण में दो समितियों का चयन

मिनी सुपर मार्केट योजना के पहले चरण में सभी पंचायत समितियों में कम से कम दो समितियों का इस योजना के अन्तर्गत चयनित किया जाना है। समिति के चयन के लिए जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया जाएगा। इसमें प्रबंध, महाप्रबंधक, जिला उपभोक्ता होलसेल भंडार सदस्य, सचिव, उपरजिस्ट्रार-सहायक रजिस्ट्रार के सदस्य शामिल है।

सहकार संग व्यापार योजना: एक छत के नीचे मिलेगी सभी सुविधाएं

राजस्थान सरकार ने गांवों में सहकार व्यापार को बढावा देने के लिए सहकार संग व्यापार योजना शुरू की है। इस योजना के दौरान राजस्थान के ग्रामीण अंचलों में विभिन्न स्तरों पर मिनी मार्केट खोले जा रहे है। सहकारिता विभाग ने इसकी शुरुआत प्रदेश के सभी पंचायत समितियों से की है। इन पंचायत समितियों में दो समितियां बनाई जाएगी जिन्हे मिनी मार्केट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। राजस्थान सरकार के इस प्रयास से ग्रामीण अंचलों के लोगों को जरुरत की सभी वस्तुएं एक ही दूकान से उपलब्ध हो जाएगी। इस मिनी मार्केट में यूटीलिटी शॉप, खाद-बीज पेस्टीसाइड्स शॉप, डेयरी पार्लर एवं आइसक्रीम शॉप के साथ ई-सेवा केंद्र जैसी सुविधाएं आसानी से मिल सकेगी।

RESPONSES

Please enter your comment!
Please enter your name here